Stone Pelting in Patna: बिते दिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर अनियंत्रित भीड़ ने हमला किया था. हमले के 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि काफिले में नीतीश कुमार नहीं थे.
Trending Photos
Stone Pelting in Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर इतवार के दिन पथराव करने वाले 13 लोग गिरफ्तार हुए हैं. पटना SSP ने यह जानकारी दी. नीतीश कुमार बीते दिन पटना जा रहे थे तभी एक अनियंत्रित भीड़ ने उनकी कार पर पथराव कर दिया.
CM नीतीश कुमार के काफिले पर हमले का वीडियो भी आया था. इसमें देखा जा सकता है कि अनियंत्रित भीड़ ने काफिले में मौजूद दो कारों को पत्थरों और लाठियों से चकनाचूर कर दिया.
यह हादसा पटना के सोहगी गांव में गौरीचक पुलिस स्टेशन के पास हुआ. बताया जाता है कि पथराव के वक्त CM नीतीश काफिले में नहीं थे. इसमें सिर्फ सीएम की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे. अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने CM के काफिले पर पथराव कर दिया.
निशाने पर CM! LIVE वीडियो:राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है.रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड की गाड़ियों पर पथराव हुआ है.नीतीश कुमार इस कारकेड में मौजूद नहीं थे.पथराव के कारण सीएम के कारकेड के 3-4 गाडियों के शीशे टूट गए.घटना गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास का है pic.twitter.com/K9qyVqblth
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) August 21, 2022
खबर थी कि सीएम नीतीश कुमार बिहार जिले के गया जाने वाले थे. यहां पर वह सूखे की स्थिति पर बैठक करने वाले थे और यहां बनाए जा रहे एक रबर डैम का निरीक्षण भी करने वाले थे. सीएम यहां हेलीकॉप्टर से जाने वाले थे. कारकेड से दूसरी जगहों पर जाने के लिए उनकी सुरक्षा के लिए पटना से गया रवाना किया गया था.
बताया जाता है कि पटना गया के रास्ते में एक किसी वजह से एक युवक की हत्या हो गई थी. युवक का शव बीच सड़क पर रखकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे. इतने में कारकेड की गाडियां उस रास्ते से गुजरने लगीं. इससे गुस्साए लोगों ने काफिले पर हमला कर दिया.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.