आंध्र प्रदेश: बारिश से 25 की मौत, 17 अब भी लापता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1032021

आंध्र प्रदेश: बारिश से 25 की मौत, 17 अब भी लापता

Andhra Pradesh Rain: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने कडप्पा, अनंतपुरामु और चित्तूर जिलों में नुक्सान का अंदाजा लगाने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की वजह से हालात खराब हैं. बारिश की वजह से यहां एनडीआरएफ के एक सदस्य समेत 25 लोगों की मौत हो गई. जबकि 17 लोग अब भी लापता है. 

आंध्र प्रदेश सरकार के मुताबिक भारतीय वायु सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल के कर्मियों ने अलग अलग जिलों में तकरीब 64 लोगों को बचाया है. 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने कडप्पा, अनंतपुरामु और चित्तूर जिलों में नुक्सान का अंदाजा लगाने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ का पानी उतरते ही फसल के नुकसान का आंकलन करने को कहा है. सरकार ने बाढ़ में मरने वाले हर शख्स के परिवार वालों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क का खुलासा, आतंकियों के 5 सहयोगी गिरफ्तार 

शनिवार को बारिश कुछ धीमी हुई, लेकिन लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिली क्योंकि कई बस्तियां अचानक आई बाढ़ के कारण पानी में डूबी रहीं. तिरुपति शहर में अभी भी हालात खराब हैं. 

मुख्यमंत्री के आबाई जिला कडप्पा के राजमपेट निर्वाचन क्षेत्र में भी पानी भरा है. चेयेरु नदी के किनारे के तीन गांवों से 30 से अधिक लोग बह गए. कडप्पा में अब तक 13 लोगों की मौत की खबर है. अनंतपुरामु जिले के कादिरी शहर में मूसलाधार बारिश के बीच एक मकान ढहने से तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई. मलबे से सात लोग सुरक्षित निकाले गए.

सरकार के मुताबिक, चित्तूर जिले में बारिश से 4 लोगों की मौत हो गई. एसपीएस नेल्लोर जिला में एसडीआरएफ का एक कर्मी डूब गया. चार जिलों में कुल 243 राहत शिविर खोले गए हैं जहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाले गए 20,923 लोगों को रखा गया है.

ZEE SALAAM LIVE TV:

Trending news