इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3 लाख 44 हजार 570 ठीक हो गए. इस महीने ऐसा तीसरी बार हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा ठीक हुए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर नागरिकों पर कहर बनकर टूट रही है. हर रोज साढ़े तीन लाख के करीब नए कोरोना के मामले आ रहे हैं और करीब 4 हजार लोग हर रोज इस बीमारी से मर रहे हैं.
शुक्रवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,43,144 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 4000 लोगों की मौत हुई हुई है. जिसके बाद देश भर में कुल मामलों की तादाद 2,40,46,809 करोड़ पहुंच गई है. वहीं अगर कुल मरने वालों की बात करें तो 2,62,317 लाख पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: कोरोना की कॉलर ट्यून पर हाई कोर्ट सख्त नाराज, सरकार से कहीं ये तीखी बातें
India reports 3,43,144 new #COVID19 cases, 3,44,776 discharges and 4,000 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 2,40,46,809
Total discharges: 2,00,79,599
Death toll: 2,62,317Active cases: 37,04,893
Total vaccination: 17,92,98,584 pic.twitter.com/rLz1Fvz1Oa
— ANI (@ANI) May 14, 2021
इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3 लाख 44 हजार 570 ठीक हो गए. इस महीने ऐसा तीसरी बार हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा ठीक हुए हैं. कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 2,00,79,599 करोड़ पहुंच गई है.
#COVID19 | As many as 31,13,24,100 samples have been tested in the country up till May 13 including 18,75,515 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/U1yJvQPhWl
— ANI (@ANI) May 14, 2021
वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि 13 मई तक देशभर में 31,13,24,100 सैंपट टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 18,75,515 सैंपल के टेस्ट गुरुवार को किए गए थे.
ZEE SALAAM LIVE TV