परिजनों ने कहा कि महिलायें सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) कोरोना संक्रमण रोधी टीका लगवाने जिले के कांधला स्थित स्वास्थ्य केंद्र में गयी थीं.
Trending Photos
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां तीन महिलाओं ने दावा किया है कि कोविड-19 के नाम पर उन्हें रैबीज निरोधक टीका लगा दिया गया. महिलाओं के परिजनों ने भी शुक्रवार को यह दावा किया.
परिजनों ने कहा कि महिलायें सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) कोरोना संक्रमण रोधी टीका लगवाने जिले के कांधला स्थित स्वास्थ्य केंद्र में गयी थीं. यहां उन्हें टीका लगाने के बाद रैबीज निरोधक टीके की पर्ची थमा दी गयी. जिसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया.
मामले में चिकित्सा कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच की जायेगी. जो लोग भी इस मामले में दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
(इनपुट: भाषा)
ZEE SALAAM LIVE TV