Modi 3.0 New Cabinet: मोदी 2.0 में जिन 34 नेताओं ने संभाले थे अहम मंत्रालय, इस बार नहीं मिला मंत्रिमंडल में जगह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2286666

Modi 3.0 New Cabinet: मोदी 2.0 में जिन 34 नेताओं ने संभाले थे अहम मंत्रालय, इस बार नहीं मिला मंत्रिमंडल में जगह

Modi 3.0 New Cabinet Ministers: नरेंद्र मोदी ने देश के पीएम रूप में तीसरी बार शपथ ग्रहण किया और इसके साथ ही मोदी 3.0 में 71 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई. लेकिन, मोदी 2.0 के 34 ऐसे मंत्री थे, जिनको इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई. 

 

Modi 3.0 New Cabinet: मोदी 2.0 में जिन 34 नेताओं ने संभाले थे अहम मंत्रालय, इस बार नहीं मिला मंत्रिमंडल में जगह

Modi 3.0 New Cabinet: ​नरेंद्र मोदी ने देश के पीएम रूप में तीसरी बार शपथ ग्रहण किया और इसके साथ ही मोदी 3.0 में 71 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई. लेकिन, मोदी 2.0 के 34 ऐसे मंत्री थे, जिनको इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई. इनमें से कई चेहरे ऐसे हैं जो इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी सीट बचाने में असफल रहे.

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले देश के दूसरे पीएम हैं. इससे पहले साल 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार पीएम बने थे. मोदी सरकार के सेकंड टर्म में मंत्री रहे स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति,  महेंद्र नाथ पांडेय, अजय मिश्रा टेनी, भानु प्रताप वर्मा,  संजीव बालियान और कौशल किशोर लोकसभा चुनाव हार गए हैं.

मोदी 3.0 में जिन नेताओं को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया. उसमें अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, जनरल वीके सिंह, अजय मिश्रा टेनी, अश्विनी चौबे और नारायण राणे का नाम शामिल हैं. इसके अलावा से मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, राजकुमार रंजन सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, निशीथ प्रमाणिक, आरके सिंह, भारती पंवार, अर्जुन मुंडा, सुभाष सरकार, जॉन बारला, रावसाहेब दानवे, कपिल पाटिल, नारायण राणे और भगवत कराड को भी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है.

मंत्रिमंडल में इन नेताओं को नहीं मिली जगह 
अनुराग ठाकुर, अजय भट्ट और नारायण राणे ने अपनी-अपनी सीटों पर भारी मतों से जीत दर्ज की है,  लेकिन इशके बावजूद भी उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई है. जबकि आरके सिंह, साध्वी निरंजन,  अर्जुन मुंडा, राजीव चंद्रशेखर, अजय मिश्र टेनी, स्मृति ईरानी, निशीथ प्रमाणिक, भारती पंवार, सुभाष सरकार, राव साहेब दानवे और कपिल पाटिल को इस बार चुनाव में हार झेलना पड़ा है. वहीं, पार्टी ने इस बार राजकुमार रंजन सिंह, मीनाक्षी लेखी, जॉन बारला, जनरल वीके सिंह और अश्विनी चौबे को टिकट नहीं दिया था.

मोदी 3.0 में ये 34 पूर्व मंत्री नहीं आएंगे नज़र
नरेंद्र मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में अब जिन 34 चेहरों को आप नहीं देख पाएंगे उनमें स्मृति ईरानी, अर्जुन मुंडा, अनुराग ठाकुर, राज कुमार सिंह, नारायण तातु राणे, पुरुषोत्तम रूपाला, महेंद्र नाथ पांडे,  फग्गनसिंह कुलस्ते, अश्विनी कुमार चौबे, वीके सिंह, निरंजन ज्योति, दानवे रावसाहेब, संजीव कुमार बालियान, भानु प्रताप सिंह, राजीव चन्द्रशेखर, दर्शना हरदोश, मीनाक्षी लेखी, वी. मुरलीधरन,  सोम प्रकाश, रामेश्वर तेली, कैलाश चौधरी,  नारायण स्वामी, कौशल किशोर, अजय कुमार, सुभाष सरकार, कपिल पाटिल,  प्रतिमा भौमिक, भागवत कराड, भारती पवार, राजकुमार रंजन सिंह,  बिश्वेश्वर टुडू, डॉ. मुंजापारा, निशीथ प्रमाणिक, जॉन बारला,  शामिल हैं.

Trending news