इसके अलावा 16 जुलाई तक टेस्ट किए गए नमूनों की कुल तादाद 44,20,21,954 है, जिसमें शुक्रवार को जांचे गए 19,98,715 नमूने शामिल हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,079 नए मामले सामने आए हैं, जो शुक्रवार की तुलना में कम है और पिछले 24 घंटों में 560 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज़रिए शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्विट मामले अब 4,24,025 हो गए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 फीसदी हो गई है.
इसके अलावा 16 जुलाई तक टेस्ट किए गए नमूनों की कुल तादाद 44,20,21,954 है, जिसमें शुक्रवार को जांचे गए 19,98,715 नमूने शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अगले 100-125 दिन बेहद अहम होंगे.
स्वास्थ्य पर नीति आयोग के मेंबर डॉ वी.के. पॉल जो कोविड से लड़ने पर केंद्र के टास्क फोर्स के मेंबर भी हैं, ने शुक्रवार को कहा "मामलों में गिरावट धीमी हो गई है. यह एक चेतावनी संकेत है. भारत में कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए अगले 100 से 125 दिन महत्वपूर्ण हैं."
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक कोविड ब्रीफिंग के दौरान कहा कि दूसरी लहर कम होने के बाद कई राज्यों ने सावधानी से प्रतिबंधों में ढील दी है. हालांकि, देश तीसरी लहर की संभावना की तैयारी कर रहा है.
ZEE SALAAM LIVE TV