Tunnel Rescue: उत्तरकाशी में रविवार को सुबह 5 बजे टनल हादसा हुआ था, जिसके बाद से ही टनल में फंसे 40 मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही हैं. अब इस मामले में तेजी लाने के लिए ड्रिलिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है . अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बचाव कार्य की समीक्षा की है.
Trending Photos
Tunnel Rescue: उत्तरकाशी में फंसे 40 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने की कोशिश का आज पाचवां दिन है. अब मलवे के खोदने और लोगों को बचाने की कोशिश में तेजी लाने के लिए ड्रिलिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. रेस्क्यू टीम लगातार मजदूरों के संपर्क में बनी हुई है. अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. इस बैठक में मुख्यमंत्री पिछले पांच दिनों से टनल में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्य की समीक्षा कर रहे हैं.
#WATCH | Uttarkashi tunnel incident | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami holds a review meeting with senior officials at the State Secretariat.
In this meeting, the Chief Minister is reviewing the ongoing relief and rescue work to rescue 40 labourers trapped in the… pic.twitter.com/XFUumM6Ahs
— ANI (@ANI) November 16, 2023
ड्रिलिंग मशीन को दिल्ली से आईएएफ के हरक्यूलिस विमान के द्वारा लाया गया है. ये मशीन चिन्यालीसौड़ तक पहुँच गई है और चिन्यालीसौड़ की दूरी टनल से 35 किलोमीटर है. टनल के आस पास का इलाका काफी नाजुक है, जिसके कारण नॅार्वे और थाईलैंड के एक्स्स्पर्ट की मदद ली गई है. 800 mm का टयूब डालने के लिए लगभग 50 मीटर के मलबे के अंदर जाना पड़ता है. मजदूरों को बचाने के 900 mm की पाइप बिछाने की कोशिश की जा रही है. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पाइप में ट्रैक लगाए जा सकते है ताकि बाहर निलकने के लिए मजदूरों को मशक्कत नहीं करनी पड़े.
केद्रीय मंत्री भी पहुंचे उत्तरकाशी के केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मौके पर बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं. उन्होनें कहा है कि काम चल रहा है और जरूरत की सभी चीजें भेज दी गई हैं. हम अपनी तरफ से सभी मजदूरों को बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH | On arriving at Uttarakhand's Uttarkashi to take stock of the operation to rescue 40 workers who are stuck inside the Silkyara tunnel, Union Minister General VK Singh (Retd) says, "Rescue operation is underway, we have full hope. We are trying our best." pic.twitter.com/M1pXGYFBbn
— ANI (@ANI) November 16, 2023
टनल हादसा
उत्तरकाशी में ये हादसा रविवार को सुबह 5 बजे हुआ था, जिसमें 40 मजदूर फंसे हुए हैं. आधिकारियों ने बताया है कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हे पाइप के जरिए ऑक्सीजन, बिजली और जरूरत की सभी चीजे पहुंचाई जा रही हैं. आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक फंसे मजदूरों में 15 झारखंड से, आठ उत्तर प्रदेश से, पांच ओडिशा से, चार बिहार से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो उत्तराखंड से और एक असम और हिमाचल प्रदेश से है.