तीसरी लहर की दस्तक? 24 घंटे में Corona के 45 हजार नए मामले, एक्टिव केस भी 4 लाख के करीब
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam978446

तीसरी लहर की दस्तक? 24 घंटे में Corona के 45 हजार नए मामले, एक्टिव केस भी 4 लाख के करीब

मरकज़ी वज़ारते सेहत की तरफ से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, इंफेक्शन से 366 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का तादाद बढ़कर 4,39,895 हो गई. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 45,352 नए मामले सामने आने के बाद देश में मरीज़ों की तादाद बढ़कर 3,29,03,289 हो गई. वहीं, लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के जेरे इलाज मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

मरकज़ी वज़ारते सेहत की तरफ से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, इंफेक्शन से 366 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का तादाद बढ़कर 4,39,895 हो गई. वहीं, देश में ज़ेरे इलाज मरीजों की तादाद बढ़कर 3,99,778 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.22 फीसदी है.  पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 10,195 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.45 फीसदी है.

ये भी पढ़ें: तूफान 'ईडा' के कहर से अमेरिका में हाहाकार, सड़कें डूबीं, बिजली आपूर्ति ठप, अब तक 41 की मौत

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 52,65,35,068 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,66,334 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई. रोज़ाना इंफेक्शन रेट 2.72 फीसदी है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.66 फीसदी है, जो पिछले 70 दिन से तीन फीसद से कम है. देश में अभी तक कुल 3,20,63,616 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 डेथ रेट 1.34 फीसदी है. मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 67.09 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 366 लोगों की कोरोना इंफेक्शन से मौत हुई, उनमें से केरल के 188 लोग और महाराष्ट्र के 55 लोग थे. देश में अभी तक संक्रमण से कुल 4,39,895 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,37,551 लोग, कर्नाटक के 37,361 लोग, तमिलनाडु के 34,961 लोग, दिल्ली के 25,082 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,841 लोग, केरल के 21,149 लोग और पश्चिम बंगाल के 18,472 लोग थे.

ये भी पढ़ें: तूफान 'ईडा' के कहर से अमेरिका में हाहाकार, सड़कें डूबीं, बिजली आपूर्ति ठप, अब तक 41 की मौत

वज़ारते सेहत ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 फीसदी से ज्यादा मरीजों को दूसरी बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
(इनपुट- भाषा के साथ भी)

Zee Salaam Live TV:

Trending news