मुखर्जी के इंतेकाल पर मुल्क भर में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान, झुकाए गए झंडे
Advertisement

मुखर्जी के इंतेकाल पर मुल्क भर में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान, झुकाए गए झंडे

भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के इंतेकाल के बाद मरकज़ी हुकूमत ने सात दिनों के कौमी सोग (राष्ट्रीय शोक) का ऐलान किया है और रायसीना हिल्स पर झंडे झुका दिए गए हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: साबिक सद्रे जम्हूरिया प्रणब मुखर्जी का आज इंतेकाल हो गया है. पीर की शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने आखिरी सांस ली. वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में दाखिल थे. उनके इंतेकाल की खबर के बाद पूरे मुल्क में एक गमज़दा माहौल ने जन्म ले लिया है और सियासी, मज़हबी, समाजी शख्सियात उनके इंतेकाल पर दुख का इज़ाहर कर रही हैं.

भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के इंतेकाल के बाद मरकज़ी हुकूमत ने सात दिनों के कौमी सोग (राष्ट्रीय शोक) का ऐलान किया है और रायसीना हिल्स पर झंडे झुका दिए गए हैं. 

बता दें कि गुज़िश्ता दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी. उसके बाद से ही वह कोमा में थे. अस्पताल के अफसरों और डॉक्टरों का कहना है कि "कल से प्रणब मुखर्जी की सेहत में गिरावट आई थी और वह फेफड़ों में वायरस के चलते सेप्टिक शॉक में थे.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news