DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को AAP भेजेगी राज्यसभा; संजय सिंह जेल से ही करेंगे नामांकन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2045257

DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को AAP भेजेगी राज्यसभा; संजय सिंह जेल से ही करेंगे नामांकन

Swati Maliwal nominated for Rajya Sabha: पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति  ने नामांकन का ऐलान किया है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल को पहली बार नामित किया गया है. 

DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को AAP भेजेगी राज्यसभा; संजय सिंह जेल से ही करेंगे नामांकन

Swati Maliwal nominated for Rajya Sabha: आम आदमी पार्टी 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा इलेक्शन के लिए दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल को को आज यानी 5 जनवरी को अपना कैंडिडेट नामित किया है. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह और एन डी गुप्ता को भी पार्लियामेंट की उपरी सदन में दूसरे कार्यकाल के लिए दुबारा नामित किया है. पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी. 

पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति  ने नामांकन का ऐलान किया है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल को पहली बार नामित किया गया है. वहीं पीएसी ने संजय सिंह और एन डी गुप्ता को राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनके दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: नामित करने का फैसला किया है.’’

सूत्र ने बताया कि सुशील कुमार गुप्ता का राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल इस महीने खत्म हो जाएगा. उन्होंने हरियाणा की चुनावी राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहने की अपनी अच्छा जतायी है जहां ‘आप’ इस साल के अंत में इलेक्शन लड़ना चाहती है.

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले से संबंधित धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार संजय सिंह को यहां एक कोर्ट ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर पुन: नामांकन के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की इजाजत दे दी है. विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने सिंह की अर्जी पर यह आदेश पारित किया. 

सिंह ने कहा था कि राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका मौजूदा कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है और निर्वाचन अधिकारी ने इलेक्शन कराने तथा इसके लिए नौ जनवरी तक नामांकन दाखिल करने का एक नोटिस दो जनवरी को जारी किया. अर्जी में तिहाड़ जेल के अधीक्षक को सिंह को दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की इजाजत देने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था.

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.

Trending news