संसद में कोरोना विस्फोट; 400 से ज्यादा स्टाफ़ कोविड पॉज़िटिव
Advertisement

संसद में कोरोना विस्फोट; 400 से ज्यादा स्टाफ़ कोविड पॉज़िटिव

 संसद भवन के 400 से ज्‍यादा स्‍टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, आपको बता दें  6-7 जनवरी को हुआ सभी का कोरोना टेस्‍ट कराया गया था 

संसद में कोरोना विस्फोट; 400 से ज्यादा स्टाफ़ कोविड पॉज़िटिव

नई दिल्ली: संसद भवन के 400 से ज्‍यादा स्‍टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, आपको बता दें  6-7 जनवरी को हुआ सभी का कोरोना टेस्‍ट कराया गया था जिनमें से 400 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. देश में कोरोना तेज़ी से पैपर पसार रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,41, 986 नए मामले सामने आए हैं, अब देश भर में सक्रिये मामलों की तादाद 4,72169 हो गई है.

कई राज्यों ने इस वबा वे बचने के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस भी जारी की हैं. आज महाराष्ट्र ने कोरोना के तेज़ी से आते मामलों के मद्देनज़र नई गाइडलाइंस जारी की है. जिसके मुताबिक स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी पार्लर, चिडियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे. वहीं सैलून, वर्कस्टेशन्स और मॉल 50 फीसद क्षमता खोलने की इजाज़त होगी. आपको बता दें महाराष्ट्र कोरोना के मामलों में सभी राज्यों में अव्वल है.

Zee Salaam Live TV

Trending news