Air India Job: एयर इंडिया की भर्ती के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में सेलेक्टर्स को सभी के आवेदन लेकर उन्हें वहां से भेजना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक 1800 की भर्ती के लिए 15 हजार लोग पहुंचे थे.
Trending Photos
Air India Job: मंगलवार को मुंबई के कलीना में उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, जब हजारों की संख्या में नौकरी चाहने वाले एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के जरिए आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू के लिए पहुंचे. लगभग 15,000 लोग हैंडीमैन और यूटिलिटी एजेंट के पद के लिए 1,800 रिक्तियों के लिए पहुंचे थे. यूटिलिटी एजेंट अलग-अलग मरम्मत और रखरखाव कार्य करने वाले शख्स होते हैं.
सीमित रिक्तियों के बावजूद, भर्ती कार्यालय के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. जब हालात कंट्रोल से बाहर हो गए और भगदड़ जैसी कंडीशन को रोकने के लिए, आवेदकों से कहा गया कि वे अपना बायोडाटा जमा करके वहां से चले जाएं.
Stampede-like situation in Mumbai Kalina, after 25,000 people showed up for a walk-in interview for Air India loader post.
This is Modi made development model.#ModiDisasterForIndia#AirIndia #Interview #Mumbai#aviationdaily #Unemployment pic.twitter.com/NRypfPYLRF
— विवेक सिंह नेताजी (@INCVivekSingh) July 17, 2024
एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड के महासचिव जॉर्ज अब्राम ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया का प्रबंधन कुप्रबंधित था. अब्राम ने कहा, "हजारों पदों के लिए लोगों को बुलाया गया था. उन्हें डिमांड ड्राफ्ट के साथ बुलाया गया था, लेकिन हमने उनसे कहा कि वे इस समय कोई पैसा न लें और बाद में उन्हें बुलाया जाएगा."