Asian Games Gold: भारत ने एशियन गेम्स में हासिल किया पहला गोल्ड, फाइनल में पहुंची एयर राइफल टीम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1886263

Asian Games Gold: भारत ने एशियन गेम्स में हासिल किया पहला गोल्ड, फाइनल में पहुंची एयर राइफल टीम

Asian Games 2023 Gold in Air Rifle:  एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल गया है. ये मेडल 10 मीटर एयर राइफल में मिला है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Asian Games Gold: भारत ने एशियन गेम्स में हासिल किया पहला गोल्ड, फाइनल में पहुंची एयर राइफल टीम

Asian Games 2023 Gold in Air Rifle: भारत ने 10 मीटर एयर राइफल टीम में गोल्ड हासिल किया है. हांग्जो में जारी एशियन गेम्स में भारत का यह पहला गोल्ड है. व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश सिंह पंवार की तिगड़ी ने ये कारनामा किया है. भारत ने कुल 1893.7 स्कोर किया है, जो पिछले महीने बाकू वर्ल्ड चैंपियनशिप में चीन के जरिए बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड से 0.4 ज्यादा है. इसके बाद चीन ने एशियन रिकॉर्ड और गेम्स रिकॉर्ड चार्ट से अपनी जगह खो दी है.

फाइनल के लिए क्वालिफाई

इस मुकाबले के बाद तीन निशानेबाज रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्या प्रताप फाइनल के लिए क्वालिफई कर चुके हैं, और अब वह तीन पोडियम की जगहों के लिए फाइट करेंगे. क्वाालिफिकेशन राउंड में रुद्राक्ष 632.5 के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले शूटर रहे. उनके बाद ऐश्वर्या 631.6 पांचवे स्थान पर रहे और वहीं, दिव्यांश का स्कोर 629.6 रहा. 

भारत ने हासिल किए 7 मेडल

इसके अलावा दूसरे दिन भारत ने रोइंग में ब्रॉज मेंडल हासिल किया. जसविंदर, भीम, पुनीत और आशीष की टीम ने बेहतरीन प्रदर्श किया और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. भारत अभी तक एशियन गेम्स 2023 में 7 मेडल जीत चुका है, जिसमें से एक गोल्ड मेडल शामिल है. एशियन गेम्स के पहले दिन ही भारत ने 5 पदक जीते थे. भारत अभी तक 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुका है.

किस देश ने कितने मेडल हासिल किए

जिस वक्त ये खबर लिखी जा रही है तब तक एशिन गेम्स 2023 में चीन ने 23 गोल्ड, 23 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज हासिल किए हैं. इसके बाद साउथ कोरिया ने 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज हासिल किए हैं. तीसरे नंबर पर जापान है जिसने तीन गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज हासिल किए हैं. भारत फिलहाल 6ठें नंबर पर है, जिसने 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज हासिल किए है. 

 

Trending news