महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद यह कोशिश कर रहा है देश में रहने वाले ईसाइयों और मुसलमानों को भी हिंदुत्व की विचारधारा से जोड़ा जाए.
Trending Photos
प्रयागराजः भारत में मुसलमानों को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के इतवार को गाजियाबाद में दिए गए बयान पर साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था में एसे एक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अपना पक्ष रखा है. अखाड़ा परिषद के सदर महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि यह बात सही है कि मुल्क में रहने वाले हिन्दुओं के साथ ही मुसलमानों और ईसाइयों का डीएनए एक ही है. कुछ लोगों ने लालच और दबाव में हिंदू मजहब छोड़कर इस्लाम और क्रिश्चियन मजहब अपना लिया था. उन्होंने कहा है कि भारत में रहने वाले सभी मुसलमानों और ईसाइयों के पूर्वज पहले हिंदू ही थे.
मॉब लिंचिंग कतई सही नहीं
वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मॉब लिंचिंग की वारदातों पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा है गाय हमारी माता है और हमेशा रहेगी. लेकिन इसके बावजूद गौ हत्या के नाम पर मॉब लिंचिंग कतई करना सही नहीं है.
घर वापसी कराएगा अखाड़ा परिषद
महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद यह कोशिश कर रहा है देश में रहने वाले ईसाइयों और मुसलमानों को भी हिंदुत्व की विचारधारा से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुनासिब ही कहा है कि किसी मुसलमान को देश छोड़ने के लिए कहना गलत है. महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि देश में रहने वाले मुसलमानों और ईसाइयों के पूर्वज भी हिन्दू ही थे। इसलिए अखाड़ा परिषद उनके घर वापसी की भी कोशिश कर रहा है। उन्होंने मुसलमानों और ईसाइयों से अपील की है कि सभी लोग अपने पुराने धर्म में लौट आएं. यह देश की एकता और अखंडता के लिए मुनासिब रहेगा.
Zee Salaam Live Tv