Eid ul Fitr 2021: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने बयान जारी करके कहा है कि ज़िंदगी और सेहत की हिफ़ाज़त एक दीनी फ़रीज़ा है और वबाई मर्ज़ के फैलाव के मौके पर हिफाज़ती तदाबीर पर अमल करना बहुत ज़रूरी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) ने मुल्क में जारी कोरोना बोहरान (Coronavirus Crisis) के मद्दे नज़र ईद उल फित्र की नमाज़ के लिए एडवाइजरी जारी की है और सख्ती से हुक्म दिया है कि नमाज़ के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ख्याल रखें.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि ज़िंदगी और सेहत की हिफाज़त एक दीनी फ़रीज़ा है और वबाई मर्ज़ के फैलाव के मौके पर हिफाज़ती तदाबीर पर अमल करना बेहद ज़रूरी है.
बोर्ड ने कहा है कि खुद पैगंबर मोहम्मद ने तलकीन की है कि जहां वबाई मर्ज़ फोट पड़ा हो, वहां के लोग दूसरे मकामात पर न जाए और दूरसे जगहों के लोग वहां जाने से एहतियात करें. इसके मद्दे नज़र तमाम मुसलमानों अपील की जाती है कि वे कोरोना गाइडलाइंस पर मुकम्मल तौर पर अमल करें.
ये भी पढ़ें: कैसे मनाएं ईद उल फित्र, स्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइज़री, जानिए अहम बातें
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से जारी एडवाइजरी की अहम बातें:
Zee Salam Live TV: