Amazon India भारत के वंचित वर्ग के इतने लाख बच्चों को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा देगा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam995759

Amazon India भारत के वंचित वर्ग के इतने लाख बच्चों को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा देगा

ई-कॉमर्स कंपनी ने भारत में अपना वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान (CS) शिक्षा कार्यक्रम - अमेजन फ्यूचर इंजीनियर (AFE) शुरू करने का ऐलान किया है.

अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने मंगलवार को भारत में अपना वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान (CS) शिक्षा कार्यक्रम - अमेजन फ्यूचर इंजीनियर (AFE) शुरू करने का ऐलान किया है. इसके तहत वंचित समुदाय के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा और नौकरी के मौके उपलब्ध कराये जाएंगे. अमेजन का मकसद कार्यक्रम के पहले साल में, भारत के सात राज्यों में 900 सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के एक लाख से अधिक छात्रों को कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई का मौके फराहम करना है.

भारत के इन राज्यों में शुरू होगी पहल
अमेरिकी कंपनी कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा और तेलंगाना के सरकारी स्कूलों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा-केंद्रित गैर-लाभकारी संगठनों के साथ साझेदारी करेगी. 

कंप्यूटर विज्ञान की शिक्षा युवाओं को भविष्य निर्माण में मदद करेगी
अमेजन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वैश्विक) और क्षेत्रीय प्रमुख अमित अग्रवाल ने एक ‘ऑनलाइन’ कार्यक्रम में कहा कि कंप्यूटर विज्ञान की सर्वव्यापी प्रकृति ने इसे रोजगार परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण कौशल बना दिया है. कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा तक शुरुआत में ही पहुंच भारत के युवाओं को सर्वश्रेष्ठ भविष्य के निर्माण का अवसर प्रदान करने में काफी मदद करेगी.

Zee Salaam Live Tv

Trending news