Amroha: शिक्षा के मंदिर में पहुंची नफरत, नॉन वेज लाने पर 7 साल किया रेस्टीकेट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2417365

Amroha: शिक्षा के मंदिर में पहुंची नफरत, नॉन वेज लाने पर 7 साल किया रेस्टीकेट

Amroha School Viral Video: अमरोहा के एक स्कूल ने एक स्टूडें को स्कूल से इसलिए निकाल दिया, क्योंकि वह नॉन वेज लेकर स्कूल में आया था. जिसका वीडियो सोशळ मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Amroha: शिक्षा के मंदिर में पहुंची नफरत, नॉन वेज लाने पर 7 साल किया रेस्टीकेट

Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक स्कूल प्रिंसिपल ने एक 7 सात साल के स्टूडेंट को इसलिए स्कूल से रेस्टीकेट कर दिया, क्योंकि वह अपने टिफिन में नॉन वेज ले गया था. यह पूरा मामला तब सामने आया जब स्टूडेंट की मां ने प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल का एक वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में मां और प्रिंसिपल के बीच बहस होती दिख रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

प्रिंसिपल को मां से यह कहते हुए सुना जा सकता है, "हम ऐसे बच्चों को ऐसी नैतिकता नहीं सिखाना चाहते, जो हमारे मंदिरों को तोड़ देंगे और स्कूल में मांसाहारी भोजन लाएंगे." उन्होंने आरोप लगाया कि लड़के ने सभी को नॉनवेज खिलाने और "उनका धर्म परिवर्तन कर उन्हें इस्लाम में लाने" की बात कही थी. प्रिंसिपल ने आरोप लगाया कि छात्र ने स्कूल में नॉनवेज लाने की बात स्वीकार की, जबकि उसकी मां ने इससे इनकार किया.

प्रिंसिपल ने कहा कि स्टूडेंट का नाम स्कूल के रजिस्टर से हटाया गया

महिला ने प्रिंसिपल के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनके बेटे जैसा 7 साल का बच्चा ऐसी बातें नहीं कर सकता, जिस पर प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चा यह सब घर पर अपने माता-पिता से सीखता है. प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि छात्र का नाम स्कूल के रजिस्टर से हटा दिया गया है, क्योंकि अन्य छात्रों के अभिभावकों को इससे परेशानी थी.

बच्चे की मां ने भी प्रिंसिपल के दावों का जवाब देते हुए कहा कि स्कूल में छात्र देश में हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर बहस करते हैं. महिला ने दूसरे बच्चे पर उसके बेटे को पीटने और उसे अक्सर परेशान करने का आरोप लगाया. इस पर प्रिंसिपल ने कहा कि महिला दूसरे छात्र पर आरोप लगाकर स्कूल को "गुमराह" करने की कोशिश कर रही है.

हिल्टन कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल का इस मसले को लेकर बयान आया है. उनका कहा है कि यह पूरा का पूरा मामला बेबुनियाद है बच्चों को कहीं पर भी मारा पीटा नहीं गया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है बच्चों को एक अलग सेमिनार रूम में बैठाया गया था. वहां का सीसीटीवी फुटेज हमारे पास पड़ा हुआ है.

स्कूल में है नॉनवेज न लाने का नियम

इसके साथ ही स्कूल का एक मॉडल कोड आफ कंडक्ट है कि इसमें नॉनवेज नहीं ला सकते हैं. इसके बारे में मैंने बोला, बच्चों की शिकायत दूसरे अभिभावक पैरंट टीचर मीटिंग में किए थे जिसमें उन लोगों ने बताया था कि बच्चा स्कूल को उड़ाने की धमकी देता है मंदिर के फोटो को कटता है, बच्चों के चाचा भी इसी स्कूल में पढ़ाई करके निकले हैं. उन्हीं के कहने पर इन बच्चों का एडमिशन भी हुआ था. बच्चों की मम्मी स्कूल में आकर के हंगामा करने लगी. अभद्र भाषा का इस्तेमा कर रही थीं.

पुलिस ने तीन मेंबर्स की कमेटी का किया गठन

ऑनलाइन वायरल हो रहे लगभग 7 मिनट लंबे वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अमरोहा पुलिस ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईएस) हरकत में आ गए हैं और मामले की जांच तथा आगे की कार्रवाई के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है.

Trending news