COVID-19: एक कुत्ते को लेकर सोशल मीडिया पर फैली ऐसी अफवाह कि मंदसौर DM को देनी पड़ी सफाई
Advertisement

COVID-19: एक कुत्ते को लेकर सोशल मीडिया पर फैली ऐसी अफवाह कि मंदसौर DM को देनी पड़ी सफाई

एक कुत्ते की मौत के बाद सोशल मीडिया पर यह ख़बर आग की तरह फैल गई कि इन्फेक्शन फैलने के डर से उसकी जान ले ली गई

COVID-19: एक कुत्ते को लेकर सोशल मीडिया पर फैली ऐसी अफवाह कि मंदसौर DM को देनी पड़ी सफाई

मनीष पुरोहित/मंदसौर: अफवाहों के इस दौर में हब बने सोशल मीडिया में मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक और ऐसी ही ख़बर वायरल हो गई. अचानक सोशल मीडिया में यह ट्रेंड करने लगता है कोरोना फैलने के डर से मंदसौर म्यूनिसपैलिटी ने एक कोविड-19 मरीज के पालतू कुत्ते को मार डाला. इस राब्ते कुछ तस्वीरें भी वायरल होने लगीं.  जिसमें पशु प्रेमी तंजीमों ने फौरन घटना के बारे में जानकारी ली. और इस एक सवाल के मंदसौर इंतेजामिया में अफरा तफरी मच गई. 

मंदसौर के जिलाधिकारी डीएम को खुद सफाई देने आगे आना पड़ा . उन्होंने कहा कि म्यूनिसपैलिटी ने किसी कुत्ते का कत्ल नहीं किया है. बल्कि कोरोना मुतास्सिर शख्स  के घर में बंद हुए कुत्ते को निकाल कर सिक्योर जगह पर छोड़ दिया गया है. दरअसल बीते 15 अप्रैल को मंदसौर शहर में एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके कुनबे को आइसोलेट किया गया था. म्यूनिसपैलिटी ने उस शख्स के घर को सील कर दिया था.

मंदसौर के कलेक्टर नोज पुष्प ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा, ''म्यूनिसपैलिटी ने कुत्ते को घर से बाहर निकाला. इस बारे में म्यूनिसपैलिटी सीएमओ से जानकारी ली गई है. कुत्ते को सिक्योर जगह पर छोड़ दिया गया था न कि उसका कत्ल किया गया था. हमने आदेश दिए हैं कि जानवरों के साथ किसी भी तरह की बेरहमी ना की जाए. जानवरों के लिए चारे और खाने की पूरे इंतेजामात किए जाएं.'

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news