आस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त देकर 5वीं बार जीता ICC Women's T20 World Cup का खिताब
Advertisement

आस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त देकर 5वीं बार जीता ICC Women's T20 World Cup का खिताब

आस्ट्रेलिया ख्वातीन क्रिकेट टीम ने हिंदुस्तानी ख्वातीन क्रिक्ट टीम को 85 रनों से शिकस्त देकर ICC T20 World Cup 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है. आस्ट्रेलिया ने इस मुकाबिले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हिंदुस्तान को 185 रनों का बड़ा हदफ दिया था.

आस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त देकर 5वीं बार जीता ICC Women's T20 World Cup का खिताब

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया ख्वातीन क्रिकेट टीम ने हिंदुस्तानी ख्वातीन क्रिक्ट टीम को 85 रनों से शिकस्त देकर ICC T20 World Cup 2020 अपने नाम कर लिया है. आस्ट्रेलिया ने इस मुकाबिले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हिंदुस्तान को 185 रनों का बड़ा हदफ दिया था. जिसके जवाब में हिंदुस्तानी टीम कुछ खास कर दिखाने में नाकामयाब रही और महज़ 99 रनों पर ऑल आउट हो गई. आस्ट्रेलिया ने यह खिताब 5 वीं बार अपने नाम किया है. 

आस्ट्रेलिया की जानिब से सलामी बल्लेबाज़ एलिसा हीली ने 39 गेंदों में 75 रन, बेथ मूनी ने नॉच आउट रहते हुए 54 गेंदों में 78 रन, मेग लैनिंग 15 गेंदों में 16 रन, एश्ले गार्डनर ने 3 गेंदों में 2 रन, रचेल हेन्स 5 गेंदों में 4 रन और निकोला कैरी ने नॉट आउट रहते हुए 5 गेंदों में 5 रन बनाए.

हिंदुस्तानी बल्लेबाज़ी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 3 गेंदों में 2 रन, स्मृती मंधाना ने 8 गेंदों मे 11 रन, तानिया भाटिया ने 4 गेंदों मे 2 रन, जेमिमा रोड्रिगेज ने 2 गेंदों मे 0, हरमनप्रीत कोर 7 गेंदों में 4 रन, दीप्ती शर्मा ने 35 गेंदों मे 33 रन, वेदा कृष्णमूर्ती ने 24 गेंदों मे 19 रन, रिचा घोष 18 गेंदों में 18 रन, शिखा पांडे ने 2 गेंदों मे 1 रन, राधा यादव 2 गेंदों में 1 रन, पूनम यादव ने 5 गेंदों मे 1 रन और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 गेंदों मे 1 रन बनाए. 

Trending news