Ayodhya Gang Rape Case: हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद मोईद अहमद ने दाखिल की दूसरी जमानत याचिका
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2525579

Ayodhya Gang Rape Case: हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद मोईद अहमद ने दाखिल की दूसरी जमानत याचिका

Ayodhya Gang Rape Case Update: अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी सपा नेता मोईद अहमद की 3 अक्टूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहली जमानत याचिका खारिज कर दी थी. अब उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दूसरी जमानत याचिका दाखिल की है.

Ayodhya Gang Rape Case: हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद मोईद अहमद ने दाखिल की दूसरी जमानत याचिका

Ayodhya Gang Rape Case Update: अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी सपा नेता मोईद अहमद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दूसरी जमानत याचिका दाखिल की है. उसकी याचिका गुरुवार को जस्टिस पंकज भाटिया की सिंगल बेंच के सामने सुनवाई के लिए लिस्टेड हुई. हालांकि, जस्टिस पंकज भाटिया ने इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग करते हुए, मामले को चीफ जस्टिस से आदेश मिलने से पहले नियमित बेंच के सामने अगले सप्ताह लिस्टेड करने का आदेश दिया है.

इससे पहले 3 अक्टूबर को उनकी पिछली जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. कोर्ट ने तब कहा था कि आरोपी सियासी तौर पर काफी ताकतवर है और उसके और पीड़िता और उसके परिवार के बीच बड़ा सामाजिक और आर्थिक फर्क है. अदालत ने कहा था कि इसके साथ ही वो पीड़िता एवं उसके परिवार पर सुलह के लिए दबाव भी डाला था, लिहाजा आरोपी के बाहर आने पर सुनवाई के प्रभावित होने का ज्यादा खतरा है.

अदालत ने आरोपी को पीड़िता की गवाही हो जाने के बाद नए सिरे से बेल पिटीशन दाखिल करने की छूट दी थी. कोर्ट ने निचली अदालत को भी आदेश दिया था कि मामले की हर दिन  सुनवाई कर पीड़िता की गवाही पूरी कर ली जाए. अब नई जमानत याचिका में कहा गया है कि दोनों की गवाही हो चुकी है, इस बुनियाद पर अब आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाए.

नौकर राजू की DNA रिपोर्ट पीड़िता से मैच
12 साल की बच्ची से गैंगरेप मामले में सपा नेता मोईद अहमद की DNA टेस्ट मैच नहीं हुई है. हालांकि, उनके नौकर राजू की DNA रिपोर्ट पीड़िता से मैच हो गई है. जिसका रिपोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच सीलबंद लिफाफे में पेश की गई थी.

क्या है रेप का पूरा मामला?
अयोध्या की एक 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. इस घटना उत्तर प्रदेश को और वहां की सियासत में खलबली मचा दी थी. आरोपियों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बनाकर फिर लंबे वक्त तक उसे ब्लैकमेल करके घिनौनी हरकत करते रहे.  लेकिन, इस मामले का खुलासा 29 जुलाई को पीड़ित बच्ची के 2 महीने की गर्भवती होने पर हुआ. मां ने मोईद अहमद और उनके नौकर राजू पर सपा नेता के बेकरी में बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया और थाने में इनके आवेदन दी.

Trending news