आज़म खान की हालत की इंतिहाई संगीन, अगले 72 घंटे बेहद अहम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam899426

आज़म खान की हालत की इंतिहाई संगीन, अगले 72 घंटे बेहद अहम

लखनऊ मेदांता के हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने का कहना है कि आने वाले 72 घंटे आज़म खान की सेहत के लिए निहायत अहम हैं. मेदांता के माहिर डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रही है.

फाइल फोटो

लखनऊ: रामपुर से समाजवादी पार्टी के MP मोहम्मद आजम खान वबाई मर्ज़ कोरोना से मुत्तासिर है और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत इंतिहाई संगीन बनी हुई है. 

लखनऊ मेदांता के हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बुधवार को सपा MP की सेहत के बारे में बताया कि आजम खान को 9 तारीख को सीतापुर से मेदांता रेफर किया गया था. उनको ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी तो हमने आईसीयू में शिफ्ट किया. अब ऑक्सीजन की जरूरत थोड़ा कम हुई है. आने वाले 72 घंटे आजम खां की सेहत के लिए निहायत अहम हैं. मेदांता के माहिर डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, देखें VIDEO

पिछले 14 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं आज़म और उनके बेटे
आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम भी कोरोना से मुत्तासिर हैं. आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला पिछले 14 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं. सीतापुर जिला जेल इंतिज़ामिया के मुताबिक, 29 अप्रैल को महकमे सेहत की टीम ने एंटीजन जांच की थी, जिसमें दोनों कोरोना पॉजिटिव मिले.

1 मई को आरटी-पीसीआर जांच में पॉजिटिव
आजम खान और उनके के बेटे अब्दुल्ला आजम का सैंपल आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजा गया. 1 मई को आई रिपोर्ट में बाप-बेटा दोनों कोरोना से मुत्तासिर मिले. अभी तक उनका जेल में इलाज चल रहा था, लेकिन ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद रविवार को आजम खां को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया. आजम के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला को भी मेदांता अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: इजराइल की जारहियत पर इस्लामिक मुल्कों में हलचल, सऊदी व तुर्की समेत कई मुल्क हुए सख्त

आजम खां को पहले लखनऊ के संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराया जा रहा था. लेकिन उन्होंने जेल से बाहर अस्पताल में भर्ती होने को मना कर दिया. अफसरों के मुताबिक वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने की गुज़ारिश कर रहे थे. सीतापुर डीएम विशाल भारद्वाज ने आज़म खान की इस गुज़ारिश को कुबूल करते हुए उनको व उनके बेटे अब्दुल्ला को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने की इजाज़त दे दी.

Zee Salam Live TV:

Trending news