बाबा रामदेव का दावा- एक हफ्ते के अंदर आ जाएगी Black Fungus की आयुर्वेदिक दवाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam911350

बाबा रामदेव का दावा- एक हफ्ते के अंदर आ जाएगी Black Fungus की आयुर्वेदिक दवाई

एक प्रोग्राम में रामदेव ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर ब्लैक फंगस, येलो फंगस और व्हाइट फंगस का आयुर्वेदिक इलाज लेकर आने वाला हूं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर पर हालांकि काबू पा लिया गया है लेकिन ब्लैक फंगस (Black Fungus) का खतरा बढ़ गया है. इस बीमारी के कई मरीजों का इलाज चल रहा है और कईयों की इसके चलते मौत हो गई है. इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि वे जल्द ही ब्लैक फंगस की दवा लाएंगे. 

एक प्रोग्राम में बाबा रामदेव ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर ब्लैक फंगस, येलो फंगस और व्हाइट फंगस का आयुर्वेदिक इलाज लेकर आने वाला हूं. इसको लेकर काम पूरा हो चुका है और अमल फाइनल स्टेज में है. हम अभी फंगस की दवाई बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Black Fungus के माहिर डॉक्टर ने बताया, अस्पतालों की इन गलतियों से फैल रही बीमारी

IMA से विवाद को लेकर बाबा रामदेव ने कहा, 'मैं न तो एलोपैथी के खिलाफ हूं, न डॉक्टर्स के खिलाफ हूं और आईएमए के खिलाफ होने का कोई सवाल नहीं है. ठीक है, उन्हें अपनी सियासत चलानी है और डॉक्टरों के बीच में अपनी नेतागिरी करनी है तो उसके साथ में लड़ाई का कोई सवाल नहीं है.'

यह भी पढ़ें: VIDEO: PM मोदी से बच्ची की शिकायत- मोदी साहेब; बच्चों पर काम का इतना बोझ क्यों?

"अस्पतालों में मौजूद गंदगी से फैल रहा ब्लैक फंगस"
ब्लैक फंगस माहिर और तीन दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिसर्च (पीएचडी) में मार्गदर्शन कर चुके डॉ.एस.एम. सिंह का दावा है कि यह बीमारी गंदगी की वजह से कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के शरीर में अपना घर बनाने में कामयाबी हो रही है. उनका मानना है कि यह फंगस हवा, सड़ी-गली लकड़ी और मिटटी में पाया जाता है, इसलिए मरीज के इलाज के साथ आसपास के इलाके में साफ-सफाई होनी चाहिए. गंदगी होने पर यह बीमारी मरीज पर हमला कर देती है. इसलिए जरूरी है कि मरीज के इलाज के साथ साथ-साफ सफाई और उच्च सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. साफ-सफाई के उचित मापदंडों को अपनाकर मरीज को स्वस्थ किया जा सकता है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news