Baba Siddique Resigned: कांग्रेस लीडर बाबा सिद्दीकी ने दिया इस्तीफा, बोले, कुछ चीजें अनकही ही रह जाएं...
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2100277

Baba Siddique Resigned: कांग्रेस लीडर बाबा सिद्दीकी ने दिया इस्तीफा, बोले, कुछ चीजें अनकही ही रह जाएं...

Baba Siddique Resigned: बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें वह इस्तीफे की वजह बता रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Baba Siddique Resigned: कांग्रेस लीडर बाबा सिद्दीकी ने दिया इस्तीफा, बोले, कुछ चीजें अनकही ही रह जाएं...

Baba Siddique Resigned: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने गुरुवार को 48 साल तक पार्टी का सदस्य रहने के बाद तत्काल प्रभाव से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा बहुत कुछ है जिसे वह जाहिर करना चाहते हैं, लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजें अनकही ही रह जाएं तो बेहतर हैं.

बाबा सिद्दिकी ने किया ट्वीट

अपने एक ट्विटर पोस्ट में बाबा सिद्दीकी ने लिखा,""मैं एक युवा किशोर के तौर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ और यह 48 सालों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है. आज मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. 

कांग्रेस नेताओं के इस बयान के बाद दिया इस्तीफा

उन्होंने आगे लिखा, "बहुत कुछ है जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं, लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजों को अनकहा छोड़ देना ही बेहतर है. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं." बाबा सिद्दीकी का इस्तीफा कांग्रेस नेताओं के उस बयान के कुछ ही दिन बाद आया है जिसमें कहा गया था कि सिद्दीकी के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाले पार्टी के गुट में शामिल होने की उम्मीद है.

राकांपा नेताओं ने सिद्दीकी और उनके विधायक बेटे जीशान की 1 फरवरी को पवार से मुलाकात के बाद अटकलें लगाई थीं. बांद्रा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे सिद्दीकी पूर्व खाद्य और नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री थे. वह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी थे. उन्होंने एक छात्र नेता के तौर पर शुरुआत की और पहली बार बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में नगरसेवक के रूप में चुने गए।

Trending news