भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने शनिवार को कोरोनावायर की वैक्सीन कोवैक्सीन (COVAXIN) के डोज की कीमतों का एलान किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 के अपने टीके कोवैक्सीन को रियासती हुकूमतों को फी खुराक (शीशी) 600 रुपये में मुहैया कराएगी. हैदराबाद की इस कंपनी ने यह भी कहा कि निजी अस्पतालों के लिए इस वैक्सीन के एक खुराक की कीमत 1,200 रुपये होगी.
भारत बायोटेक के सदर और डायरेक्टर कृष्णा एम एल्ला ने कहा कि उनकी कंपनी मरकजी सरकार को 150 रुपये फी खुराक की दर से कोवैक्सीन की फराहमी कर रही है और मरकज़ी सरकार अपनी ओर से यह वैक्सीन मुफ्त तकसीम कर रही है.
ये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: 4 महीने की प्रेग्नेंट नर्स रोज़े के बावजूद कर रही हैं कोविड ड्यूटी
एल्ला ने कहा, 'हम यह बताना चाहते हैं कि कंपनी की आधी से पैदावार, मरकजी सरकार को देने के लिए मजफूज कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि कोविड चिकनगुनिया, जीका, हैजा और अन्य संक्रमणों के लिए वैक्सीन बनाने की सिम्त में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि वैक्सीन की लागत वसूल हो.
(इनपुट- पीटीआई)
ये भी पढ़ें: अस्पताल में डॉक्टरों ने इस तरह से मनाया कोरोना मरीज़ का Birthday, देखिए दिलचस्प VIDEO
Zee Salam Live TV: