बड़ा खुलासा: पत्नी नहीं महबूबा से हुआ था बच्चे का जन्म, पिता ने मां को उतार दिया मौत के घाट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1004392

बड़ा खुलासा: पत्नी नहीं महबूबा से हुआ था बच्चे का जन्म, पिता ने मां को उतार दिया मौत के घाट

यह जानकारी रविवार को गांधीनगर के रेंज आईजी अभय चुड़ास्मा ने संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि शिवांश को छोडऩे से पहले सचिन ने शिवांश की मां हिना की गला दबाकर कत्ल कर दी दिया. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: पिछले दिनों गांधीनगर (Gandhinagar) के पेथापुर गांव में स्वामीनारायण मंदिर गौशाला से देर रात मिलने वाली एक बच्चे के माता-पिता को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि शिवांस नाम के बच्चे को उसके पिता सचिन ने ही वहां छोड़ा था. बात सिर्फ यहां नहीं खत्म होती. कहा यह भी जा रहा है कि शिवांश उसकी पत्नी आराधना से नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका मेंहदी उर्फ हिना पेथाणी से जन्मा है. 

यह जानकारी रविवार को गांधीनगर के रेंज आईजी अभय चुड़ास्मा ने संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि शिवांश को छोडऩे से पहले सचिन ने शिवांश की मां हिना की गला दबाकर कत्ल कर दी दिया. कत्ल के बाद में लाश को बैग में पैक कर रसोई घर में रख दिया और सचिन शिवांश को लेकर गांधीनगर के लिए निकला. जहां उसने शिवांश को पेथापुर गौशाला में छोड़ दिया.

यह भी देखिए: CSK Vs DC: DHONI ने लगाए छक्के चौके तो रोने लगी पत्नी साक्षी और एक बच्ची, देखिए VIDEO

fallback

उन्होंने बताया कि बच्चे के माता-पिता सचिन और हिना दोनों लिव इन में रहते थे. हिना राजस्थान का जूनागढ़ के रहने वाली थी, उसकी मां का निधन हो गया था और पिता ने दूसरी शआदी कर ली है. वह अपने मौसा-मौसी के पास अहमदाबाद में रहती है. आईजी ने बताया कि सचिन और हिना साल 2019 से एक साथ रह रहे थे. इसके एक साल बाद ही शिवांश का जन्म हुआ. 

हिरासत में लिए जाने के बाद बच्चे के पिता सचिन बताया कि सचिन का हिना से उत्तरप्रदेश जाने की बात पर झगड़ा हुआ था. सचिन किसी काम से माता-पिता व पत्नी के साथ उत्तरप्रदेश जा रहा था. जिस पर हिना ने कहा कि या तो वह हमेशा उसके साथ रहे या फिर माता-पिता के साथ रहे. इस बात पर दोनों में झगड़ा, कहासुनी हुई और हाथापाई हुई जिस दौरान आवेश में आकर सचिन ने गला दबाकर हिना की हत्या कर दी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news