Bihar Accidnet: बिहार में दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई . जबकि कई लोगों की घायल होने की खबर है. पहला घटना मुजफ्फरपुर में हुई, जहां बराती सवार एक SUV की भिड़ंत ट्रक से हो गई, जिसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
Trending Photos
Bihar Accidnet: बिहार में दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई . जबकि कई लोगों की घायल होने की खबर है. रोहतास जिले के गुप्ताधाम में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन दुर्गावती जलाशय में गिर गई जिससे चार महिलाओं की मौत हो गई. जबकि दूसरा हादसा मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक, बारात से लौट रही एक एसयूवी और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिससे पांच बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग शदीद जख्मी हो गए. इन दोनों घटनाओं पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख जाहिर की है.
रोहतास जिले की घटना के बारे में सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया, "श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन तालाब में गिर गई, जिसमें सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो महिलाओं ने हॉस्पीटल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि ड्राइवर समेत 26 लोगों को खाई से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें कम्युनिटी हेल्थ सेंटर चेनारी में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को रोहतास जिला हेडक्वार्टर सासाराम हॉस्पीटल रेफर कर दिया."
वहीं, मुजफ्फरपुर के रामपुर हरि थाना इलाके में बुधवार को बरात से लौट रही एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में SUV में सावर पांच बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग शदीद जख्मी हो गए. SKMH, मुजफ्फरपुर पुलिस चौकी के एसएचओ ललन कुमार ने बताया कि जख्मियों को हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है.
सीएम नीतीश ने जताया दुख
सीएम नीतीश कुमार ने इन दोनों घटनाओं पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "ये घटनाएं अत्यंत दुखद हैं. मैं इससे मर्माहत हूं. ईश्वर मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे."