BJP नेता कपिल मिश्रा की बहन ने मुस्लिम शख्स से की शादी? जानिए हकीकत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam984751

BJP नेता कपिल मिश्रा की बहन ने मुस्लिम शख्स से की शादी? जानिए हकीकत

दोनों के घर वालों के मुताबिक दोनों कई सालों से एक दूसरे से प्यार करते थे और आपस में शादी करना चाहते थे. इसमें उन दोनों के घर वालों की भी रजामंदी थी. 

वायरल तस्वीर

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर एक जोड़े की शादी की तस्वीर कुछ दिनों से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा कि इसमें लड़की भाजपा नेता कपिल मिश्रा की बहन है और उसने एक मुस्लिम से शादी की है. कई ट्विटर और फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को इसी दावे के साथ शेयर किया है. एक फेसबुक यूजर अफाक ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, दिल्ली में हिन्दू मुसलमान के बीच दंगे कराने वाले कपिल मिश्रा की बहन ने की शहजाद अली से शादी. कपिल मिश्रा और भक्तों को नया जीजा मुबारक हो! 

दावों में कितनी है सच्चाई 
इस वायरल तस्वीर को लेकर जी न्यूज फैक्ट टीम की पड़ताल में पाया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत बिल्कुल है. इस वायरल फोटो पर एक वॉटरमार्क है, जिसमें लिखा है, बवंेजंसकपहमेज.बवउ. इस फोटो को गूगल के रिवर्स इमेज सर्च में पाया गया है कि ये फोटो मैंगलोर की न्यूज वेबसाइट कोस्टल डाइजेस्ट ने 18 अप्रैल 2016 को पब्लिश की थी. 

फिर सच क्या है ? 
इस खबर के मुताबिक, ये तस्वीर हिन्दू-मुस्लिम जोड़े आशिता और शकील की है. फोटो मैसूर के मांडया इलाके की है. आशिता और शकील बचपन के दोस्त हैं. दोनों एक साथ स्कूल से लेकर काॅलेज में एमबीए तक की पढ़ाई की है. दोनों के घर वालों के मुताबिक दोनों कई सालों से एक दूसरे से प्यार करते थे और आपस में शादी करना चाहते थे. इसमें उन दोनों के घर वालों की भी रजामंदी थी. 

पुलिस-प्रशासन के साए में हुई थी शादी
इस शादी की खबर मिलने में कुछ हिन्दुवादी संगठनों ने विरोध किया था और इस शादी को ’’लव जिहाद’’ बताकर इसे तूल देने की कोशिश की थी, लेकिन लड़की के घर वालों ने शादी में परिवार की रजमंदी बताकर उपद्रवियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया. 17 अप्रैल को पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में इस शादी को अंजाम दिया गया. 

कपिल मिश्रा से नहीं है कोई कनेक्शन 
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों का सच से कोई वास्ता नहीं है. भाजपा नेता कपिल मिश्रा का और इस तस्वीर में मौजूद लड़की आशिता का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. यह तस्वीर हर छह माह, साल भर पर ऐसे ही वायरल होती रहती है. कपिल मिश्रा ने भी इस बात से इनकार किया है कि उनके किसी बहन कि शादी मुस्लिम से हुई है.  

Zee Salaam Live Tv

Trending news