BJP सांसद बाबुल सुप्रियो ने सियासत को कहा अलविदा, दूसरी पार्टी ज्वाइन करने को लेकर कही ये बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam954515

BJP सांसद बाबुल सुप्रियो ने सियासत को कहा अलविदा, दूसरी पार्टी ज्वाइन करने को लेकर कही ये बात

बाबुल सुप्रियो ने इस बात का भी ऐलान किया है कि वह एक महीने के अंदर हुकूमती रिहाइशगाह छोड़ देंगे और MP सीट भी खाली कर देंगे. 

Babul Supriyo, File Photo

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और साबिक मरकज़ी वज़ीर बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को सियासत को छोड़ने का एलान कर दिया है. इस बात का ऐलान उन्होंने अपने फेसबुक पेज के जरिए किया है. 

सुप्रियो ने शनिवार को अपने फ़ेसबुक पेज़ पर लिखा है, 'अलविदा, मैं किसी सियासी जमात में नहीं जा रहा हूं. टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई (एम)...किसी ने मुझे नहीं बुलाया है. मैं कहीं नहीं जा रहा हूँ. कोई को भी समाजी काम करने के लिए सियासत में रहने की ज़रूरत नहीं हैं. मैं रियासत ते दूर रह कर भी अपना कमसद पूरा कर सकता हूं. 

बाबुल सुप्रियो ने इस बात का भी ऐलान किया है कि वह एक महीने के अंदर हुकूमती रिहाइशगाह छोड़ देंगे और MP सीट भी खाली कर देंगे. 

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ही बीजेपी में बाबुल सुप्रियो के कम होते किरदार पर सवाल उठाए जा रहे थे. अटकले भी यही लगाई जा रही थीं कि वह कोई बड़ा फैसला करने वाले हैं. ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीजेपी के साथ उनखे इख्तलाफात में आए दिन इज़ाफा हो रहा है. इन अफवाहों का इज़ाला करते हुए बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पार्टी के साथ उनके कुछ मतभेद थे. वो पिछले चुनाव से पहले ही सभी के सामने आ चुकी थीं. हार के लिए मैं भी जिम्मेदार हूं लेकिन दूसरे नेता भी जिम्मेदार हैं.

ये भी पढ़ें: भारतवंशी राशद हुसैन को Joe Biden देने जा रहे हैं बड़ी जिम्मेदारी, बिहार से है गहरा कनेक्शन

याद रहे बाबुल सुप्रियो इससे पहले भी फेसबुक पोस्ट के ज़रिए मंत्रीमंडल तौसी के दौरान बीजेपी केंद्रीय कियादत के प्रति अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर चुके हैं. सुप्रियो ने पिछले सात जुलाई को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्रीके पद से इस्तीफ़ा दिया था. अपने इस फ़ैसले की सूचना देते हुए उन्होंने अपने फेसबुक पेज़ पर लिखा था कि 'उनसे इस्तीफ़ा देने के लिए कहा गया' है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news