BJP Candidates List: बीजेपी ने 111 लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट की जारी, मंडी से कंगना रनौत को दिया टिकट
Advertisement

BJP Candidates List: बीजेपी ने 111 लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट की जारी, मंडी से कंगना रनौत को दिया टिकट

BJP Candidates List:  भारती जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट की जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 111 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. बेजीपी ने हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से मशहूर बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को टिकट दिया है.

BJP Candidates List: बीजेपी ने 111 लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट की जारी, मंडी से कंगना रनौत को दिया टिकट

BJP Candidates List: सत्तारूढ़ भारती जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट की जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 111 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. बेजीपी ने हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से मशहूर बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को टिकट दिया है. इसके अलावा पार्टी ने पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी, गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह का टिकट काट दिया है.  

बीजेपी ने इस लिस्ट में यूपी की 13 और राजस्थान की 7 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों पर मुहर लगाई है. इसके अलावा पार्टी ने बिहार, झारखंड, गोवा,आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, मिजोरम, सिक्किम और तेलंगाना की कई सीटों पर कैंडिडेट्स घोषित किए हैं.

केंद्रीय मंत्री का कटा टिकट

वहीं, भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का उत्तर कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र से टिकट काटकर इसकी जगह विश्वेश्वर हेगड़े को प्रत्यीशी बनाया है. जबकि बिहार के बक्सर सीट से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की जगह मिथलेश तिवारी को चुनावी  मैदान में उतारा है. जबकि, सीता सोरेन दुमका से चुनाव लड़ेंगी.

यहां देखें पूरी लिस्ट

मंडी से टिकट मिलेन के बाद कंगना ने कहा कि आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट लिखा, "मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है, आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है. मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होने पर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं. मैं एक योग्य कार्यकर्ता और एक विश्वसनीय लोक सेवक बनने के लिए उत्सुक हूं." 

Trending news