क्या मुर्गियों की वजह से फैल रहा है Black Fungus? जानिए इसकी सच्चाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam911773

क्या मुर्गियों की वजह से फैल रहा है Black Fungus? जानिए इसकी सच्चाई

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने बताया कि अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला हैं जिसकी बुनियाद पर ये कहा जाए कि मुर्गीयों की वजह से ब्लैक फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ रहा है.

सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली: मुल्क भर में जारी कोरोना बोहरान के साथ एक और नाम इससे जुड़ गया है, और वह हैं 'ब्लैक फंगस' यानी 'म्यूकोरमाइकोसिस'. मुल्क में ब्लैक फंगस के मामलों में भी लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. साथ में सोशल मीडिया पर इस मर्ज़ से जुड़ी जानकारी और दावे भी शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें कई बातें गुमराह कुन और गलत हैं. हालिया दिनों सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ब्लैक फंगस चिकन फार्म की वजह से फैल रहा है. 

क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इस दावे साथ शेयर किया जा रहा है कि पंजाब हुकूमत ने पॉलट्री फॉर्म को इंफेक्टेड इलाका करार दे दिया है. क्योंकि पॉलट्री की वजह से ब्लैक फंगस फैल रहा है. इसके बाद पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल की और इस पोस्ट की सच्चाई के बारे में पता लगाया. तो आइए अब जानते हैं कि सोशल मीडिया पर जो ये जानकारी शेयर की जा रही है, इसकी सच्चाई क्या है?

ये भी पढ़ें: SBI के खुलने और बंद होने का वक़्त बदल गया, बैंक जाने से पहले जान लें ये अहम जानकारी

ये सच्चाई आई सामने
जब पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही इस जानकारी की पड़ताल की तो पाया गया कि ये गलत है. पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए बताया कि इस दावे के हक में 'कि चिकन की वजह से ब्लैक फंगल फैल रहा है' कोई साइंसी सबूत नहीं मिला.

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने बताया कि अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला हैं जिसकी बुनियाद पर ये कहा जाए कि मुर्गीयों की वजह से ब्लैक फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ रहा है. 

ये भी पढ़ें: बीजेपी MLA की बेटी की शादी में Corona गाइडलाइंस की उड़ाई गईं धज्जियां, देखिए VIDEO

फिर कैसे फैल सकता है फंगल का इंफेक्शन
डॉक्टर बताते हैं कि ब्लैक फंगस भोजन, चिकन या घर की किसी सतह के छूने से नहीं फैलता है. म्यूकोरमाइकोसिस का इंफेक्शन खास तौर से उन लोगों को मुतासिर करता है जो पहले से ही संगीन कोमोरबिडीटीज से मुतासिर हैं या रेगुलर तौर पर इम्यूनो सप्रेसिव दवाओं का इस्तेामल करते हैं. म्यूकोरमाइकोसिस इंफेक्शन की वहज से होने वाली शरहे अमवात 50 फीसदी से ज्यादा है, इसलिए लोगों को खास तौर पर एहतियात बरतने की ज़रूरत है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news