SBI के खुलने और बंद होने का वक़्त बदल गया, बैंक जाने से पहले जान लें ये अहम जानकारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam911627

SBI के खुलने और बंद होने का वक़्त बदल गया, बैंक जाने से पहले जान लें ये अहम जानकारी

कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों की वजह से एसबीआई (SBI) में काम की मुद्दत घटा दी गई थी. लेकिन अब इस फैसले में बदलाव किया गया है.

SBI के खुलने और बंद होने का वक़्त बदल गया, बैंक जाने से पहले जान लें ये अहम जानकारी

नई दिल्ली: मुल्क के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) के अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है.  भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांचेस के काम करने के औकात में तब्दीली की गई है. यानी इस बैंक के खुलने से बंद होने तक वक्त में तब्दीली की गई है. अब एसबीआई (SBI) सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा. जबकि इससे पहले कोरोना की वजह से एसबीआई के ब्रांचेस में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कामकाज चलता था.

अब एसबीआई (SBI) के अकाउंट होल्डर्स अपनी सहुलियत के ऐतबार से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच ब्रांच जा कर बैंक सु जुड़े काम करवा सकेंगे. अब चूंकि कोरोना के मामलों में आए दिन कमी आ रही है और पॉजिटिविटी रेट भी पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है, तो ऐसे में बैंक ने कामकाज का वक्त 2 घंटे बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड संग बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आई आमिर खान की बेटी आइरा खान

एसबीआई (SBI) की ये नई टाइमिंग 1 जून यानी आज ही से लागू कर दी गई है. बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी जानकारी दी है. एसबीआई ने लिखा,'बैंकर्स कमिटी की हिदायात के मुताबिक, बैंक की शाखाएं अपने कस्टमर्स के लिए सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सर्विस देगी. बैंक की यह नई टाइमिंग एक जून से ही लागू की गई है.'

इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से बैंक में काम की मुद्दत घटा दी गई थी. लेकिन अब इस फैसले में बदलाव किया गया है और अब बैंक के बंद होने का वक्त शाम चार बजे है. तो जो लोग फर्स्ट हाफ की भीड़भाड़ से बचने के लिए सेकेंड हाफ यानी दोपहर बाद ही बैंक जाना मुनासिब समझते हैं. ऐसे लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है.

ये भी पढ़ें: अपनी ही शादी में दुल्हन ने रिवॉल्वर से चलाई गोली, दर्ज हुआ केस, देखिए VIDEO

Zee Salaam Live TV:

Trending news