ट्विटर पर वायरल होने वाली इस तस्वीर को डॉ. अजीत वारवंडकर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है. लोग उठा रहे हैं दूल्हे पर सवाल
Trending Photos
नई दिल्लीः हिन्दुस्तानी और खासकर सनातन तहजीब और शकाफत में शादी के बाद दुल्हन अपने शौहर के पांव छूती है. लेकिन अगर कोई दूल्हा अपनी शादी के फौरन बाद झुककर अपनी नई-नवेली दुल्हन के पांव छू ले तो क्या होगा? जाहिर-सी बात है कि लोगों को यह बात हजम नहीं होगी और लोग इसपर सवाल उठाएंगे और ऐसा हुआ भी है. इन दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दुल्हन के कदमों में दूल्हे ने अपना सिर झुका दिया. इस वायरल होने वाली तस्वीर पर लोग हैरत जदह होकर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. ये तस्वीर कहां कि है, ये पता नहीं चल पाया है. कुछ लोग इसे दक्षिण भारत की तस्वीर बता रहे हैं. फिल्हाल इस तस्वीर पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
हैरत में पड़ गए बराती और मेहमान
ट्विटर पर वायरल होने वाली इस तस्वीर को डॉ. अजीत वारवंडकर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही डॉ. अजीत ने कैप्शन भी लिखा है, ’वरमाला का कार्यक्रम पूरा हुआ तो दूल्हे ने दुल्हन के कदमों में अपना सिर झुका दिया तो शादी समारोह में उपस्थित समस्त घराती और बाराती स्तब्ध रह गए.’’
प्रतिक्रिया पर दूल्हे का जवाब
डॉ. अजीत ने इस तस्वीर के नीचे लोगों के उठाए गए सवालों का जवाब भी दिया है. हालांकि ये जवाब उनकी तरफ से है या दूल्हे का है यह साफ नहीं हो पाया है लेकिन जवाब काफी माकूल और दमदार है.
जवाब में लिखा, “मेरे खानदान को यही आगे बढ़ाएगी, मेरे घर की लक्ष्मी कहलाएगी. मेरी मां बाप की इज्जत करेगी और उनकी खिदमत करेगी. मुझे पिता जैसी खुशी दिलवाएगी. प्रसव के समय मेरे बच्चे के लिए मौत को छूकर आएगी. इसी से मेरे घर की बुनियाद है. इसके व्यवहार से ही समाज में मेरी पहचान बनेगी. अपने मां-बाप को छोड़ कर यह मेरे लिए मेरे पीछे आई है. अपनों से नाता तोड़कर उसने मुझसे नाता जोड़ा है. इसलिए इसके पांव पड़ना चाहिए!”
Zee Salaam Live Tv