इस देश में अब नहीं चलेंगे `Mr, Mrs, Miss` जैसे अलफ़ाज़, जानिए वजह
ब्रिटेन की काउंसिल (Council) का कहना है कि मिस्टर, मिस, चेयरमैन, मैडम जैसे अलफ़ाज़ से लिंगभेद साफ़ तौर झलकता है.
लंदन: इंग्लैंड की मॉर्नमाउथ, क्राइस्टचर्च और डिच की पूल काउंसिल (Bournemouth, Christchurch and Poole Council) ने फैसला किया है कि वो नाम के सामने लगने वाले मिस्टर, मिस, या मिसेज जैसे लिंग की पहचान करने वाले अलफ़ाज़ का इस्तेमाल नहीं करेंगे. इन अलफ़ाज़ की जगह 'MX' टर्म का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: संभलकर देखें Monalisa की यह HOT PHOTOS, नजरें नहीं हटा पाएंगे आप
बताया जा रहा है कि ये कदम सिंफी मुसावात के पेश-ए-नज़र उठाया गया है. अभी काउंसिल के इस फैसले पर वोटिंग होगी, इसके बाद ही इस फैसले को अमल में लाया जाएगा.
काउंसिल (Council) के मुताबिक़, मिस्टर, मिस, चेयरमैन, मैडम जैसे अलफ़ाज़ बहुत पुराने हो चुके हैं. ग़ौरतलब है कि इस काउंसिल के तहत आने वाले इलाके की आबादी 3 लाख 95 हजार लोगों की है और वो पूरी आबादी के नाम के सामने एक जैसी ही पहचान रखना चाहते हैं. ये नया नियम जल्द ही काउंसिल की मीटिंग में लागू किया जाएगा, इसके बाद बाकी आधिकारिक जगहों पर भी इन अलफ़ाज़ का इस्तेमाल शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जहां माता सीता को रावण ने कर रखा था क़ैद, राम मंदिर में वहीं के पत्थर का होगा इस्तेमाल
काउंसिल (Council) का कहना है कि मिस्टर, मिस, चेयरमैन, मैडम जैसे अलफ़ाज़ से लिंगभेद साफ़ तौर झलकता है, लेकिन 'MX' ते इस्तेमाल पर लिंगभेद का इज़हार नहीं होगा.
Zee Salam Live TV: