J&K: BSF ने सरहद पर घुसपैठ करने वाले तीन घुसपैठियों को मार गिराया, यह चीजें की बरामद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1089977

J&K: BSF ने सरहद पर घुसपैठ करने वाले तीन घुसपैठियों को मार गिराया, यह चीजें की बरामद

सरहद पर पाकिस्तान की तरफ कई बार घुसपैठ की कोशिश की जाती रही है. अधिकारियों के मुताबिक BSF ने साल 2021 में 17 हथियार, 900 से ज्यादा कारतूस, 30 विस्फोटक उपकरण और 38 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ जब्त किए. साल 2021 में ही BSF को दो सुरंगों का पता लगा. 

अलामती तस्वीर

श्रीनगर: भारत ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में रविवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम की. इस दौरान भारतीय सीमा सुरक्षाबल (BSF) के जवानों ने तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है. 

घुसपैठियों के पास से 36 किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ है. मामले में जांच जारी है. इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. यह जानकारी बीएसएफ ने दी है. 

इससे पहले पंजाब के फिरोजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया था. 

सरहद पर पाकिस्तान की तरफ कई बार घुसपैठ की कोशिश की जाती रही है. अधिकारियों के मुताबिक BSF ने साल 2021 में 17 हथियार, 900 से ज्यादा कारतूस, 30 विस्फोटक उपकरण और 38 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ जब्त किए. साल 2021 में ही BSF को दो सुरंगों का पता लगा. 

अधिकारी के मुताबिक पिछले साल सरहद के पास से जवानों ने '38.160 किलोग्राम नशीला पदार्थ, चार एके-47 राइफल, सात एके-47 मैगजीन, एके-47 राइफलों के 339 कारतूस, 13 पिस्तौल, 32 पिस्तौल मैगजीन, पिस्तौल के 371 कारतूस, 13 ग्रेनेड, 233 अन्य कारतूस, 16 मीटर कॉर्डटेक्स वायर (विस्फोट के लिये इस्तेमाल किया जाने वाला तार ) के अलावा एक वायरलेस सेट, छह मोबाइल सेट, एक रेडियो रिसीवर, 13 डेटोनेटर, और 15 डेटोनेटर फ्यूज आदि बरामद किए गए'.

Video:

Trending news