असम रियासत के अक्लियती कमीशन के सद्र सैयद मुमीनुल ओवाल ने कहा - हां मैं हिंदू हूं
Advertisement

असम रियासत के अक्लियती कमीशन के सद्र सैयद मुमीनुल ओवाल ने कहा - हां मैं हिंदू हूं

जोमोगुस्थिया सोमोन्नय परिषद असम (जेएसपीए) के सद्र सैयद मुमीनुल ओवाल ने कहा हिंदुस्तान का रहने वाला शहरी हिंदू है और उन्हें इस बार पर फक्र है

companionship story

प्रयागराज - असम रियासती अकलियती कमीशन के सद्र सैयद मुमीनुल ओवाल ने अयोध्या के राम मंदिर तामीर के लिए असम के कई मुस्लिम तंज़ीमों की ओर से पांच लाख रुपये की इमदाद देने का ऐलान किया है। सैयद मुमीनुल ओवाल बुध को प्रयागराज में मुनअकिद माघ मेले पहुंचे । संगम में डुबकी लगाकर उन्होंने शंकराचार्य के कैंप में संतों का आशीर्वाद लिया और इसी मौके पर असम की मुस्लिम तंजीमों की काउंसिल की ओर से राम मंदिर के तामीर के लिए पांच लाख रुपये इमदाद करने का ऐलान किया

सैयद मुमीनुल ने कहा कि जैसे असम की आवाम खुद को असमिया कहती है उसी तरह हिंदुस्तान का रहने वाला हर शहरी हिंदू है, उन्होंने कहा हमारा मज़हब इस्लाम है लेकिन इसके साथ ही हिंदुस्तान का शहरी होने पर अपने फक्र है और हमे खुद को हिंदू कहने से हमें कोई ऐतराज़ नहीं है

CAA पर सवाल पूछे जाने पर सद्र सैयद मुमीनुल ओवाल ने कहा लोगों को ये समझना होगा ये कानून शहरियत देने का है छीनने का नहीं, उन्होंने कहा कि बाहरी लोग हिंदुस्तान में अमन औऱ तरक्की नहीं चाहते , कुछ लोगो मुस्लिम भाई बहनों को बहका रहे हैं और इसमें सियासी दल भी पूरा साथ दे रहे हैं

मुमीनुल ओवाल ने CAA के खिलाफ़ एहतेजाज कर रहे मुस्लिम मर्दों और ख़्वातीन से अपील करते हुए कहा कि वो इस बात को समझें कि ये मुल्क उनका है वो उनकी पैदाइश यहीं हुई है और उनको यहां से कोई नहीं हिला सकता, तो ऐसे में वो किसी के बहकावे में ना आएं और अपने देश के बारे में सोचें

असम सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जब से असम में सर्वानंद सोनोवाल की सरकार बनी है तब से वहां कोई तशद्दुद नहीं हुआ, पूरी रियासत में अमन का माहौल है
उन्होंने बताया कि जोमोगुस्थिया सोमोन्नय परिषद असम (जेएसपीए) असम के 21 मुस्लिम तंज़ीमों का काउंसिल है और वह इसके सद्र हैं। उन्होंने बताया कि काउंसिल ने देश की एकता के तरफ मुस्लिमों की एकजुटता दिखाने और राम मंदिर तामीर की तरफ हिंदुओं के अकीदे को देखते हुए यह फैसला किया है।

Trending news