Chhachh peene ke nuksaan: इन लोगों के लिए जहर है छाछ; भूलकर भी ना करें सेवन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1190960

Chhachh peene ke nuksaan: इन लोगों के लिए जहर है छाछ; भूलकर भी ना करें सेवन

Chhachh peene ke nuksaan: छाछ पीने के फायदे तो आपको पता होंगे लेकिन आज हम आपको छाछ पीने के नुकसान के बारे में बताने वाले हैं. साथ ही बताएंगे कि किन हालातों में आपको छाछ का सेवन नहीं करना चाहिए.

Chhachh peene ke nuksaan: इन लोगों के लिए जहर है छाछ; भूलकर भी ना करें सेवन

Chhachh peene ke nuksaan: गर्मियों का मौसम आ चुका है और ऐसे में लोग दही और छाछ का खूब सेवन करते हैं.छाछ को लेकर दावा किया जाता है कि यह शरीर को ठंडा रखने का काम करती है और गर्मियों से होने वाली शरीर की दिक्कतों को दूर करती है. छाछ को गर्मियों के तोहफे के तौर पर जाना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि छाछ कई चीजों में नुकसानदे हो सकती है. अगर नहीं पता तो आज हम आपको छाछ पीने से होने वाले नुकसान बताने वाले हैं. साथ ही बताएंगे कि आपको इसका सेवन करना चाहिए या नहीं?

छाछ पीने के नुकसान

छाछ को किडनी की दिक्कत में किया जाता है मना

कई तरह की किडनी से जुड़ी दिक्कतों में छाछ ना पीने की सलाह दी जाती है. छाछ में सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है. जो कई किडनी की दिक्कतों को और बढ़ा देता है. अगर आपको किसी तरह की कोई किडनी की बीमारी है तो छाछ पीने से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें.

टोंसिल्स की दिक्कत और बढ़ जाती है

टोंसिल्स की दिक्कत होने पर भी डॉक्टर छाछ को ना पीने की सलाह देते हैं. कई लोगों में देखा गया है कि छाछ नजला, जुखाम और गले दुखने जैसी दिक्कतें पैदा करती है. अगर आपको छाछ पीने के बाद ऐसी कोई दिक्कत पेश आती है तो छाछ ना पिएं.

एसिडिटी पैदा करती है छाछ

कई लोगों में देखा गया है कि छाछ एसिड रिफ्लक्स पैदा करती है. कई आर्युवेदिक डॉक्टर रात में छाछ ना पीने की सलाह देते हैं. आपको बता दें एसिड रिफ्लक्स कई बीमारियों का कारण बनता है. यह अलसर जैसी दिक्कतें पैदा कर देते हैं.

नोट: अगर आपको छाछ से कोई दिक्कत होती है तो आप इसका सेवन ना करें. 

यह भी पढ़ें: Banana benefits: केला की ये आसान रेसेपीज शादीशुदा मर्दों के लिए है रामबाण; ऐसे करें सेवन

Zee Salaam Live TV

Trending news