Justice NV Ramana होंगे देश के अगले CJI, चीफ जस्टिस SA Bobde ने की सिफ़ारिश
अपने रिटायरमेंट से करीब महीने भर पहले ही चीफ जस्टिस बोबडे (SA Bobde) ने अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश कर दी है.
नई दिल्ली: मौजूदा चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (SA Bobde) ने जस्टिस एन वी रमन्ना (Justice NV Ramana) को अपना उत्तराधिकारी और देश का 48वां CJI बनाने की सिफ़ारिश का खत सरकार को भेजा है. जस्टिस बोबडे ने रिवायत के मुताबिक कानून व इंसाफ मिनिस्ट्री को चिठ्ठी लिखी है.
ये भी पढ़ें: अजान को लेकर बोले योगी के मंत्री, तेज आवाज से मेरे योग और पूजा-पाठ में पड़ता है खलल
23 अप्रैस को रिटायर होंगे जस्टिस बोबडे
अगने महीने यानी अप्रैल की 23 तारीख को जस्टिस बोबडे ((SA Bobde) रिटायर हो रहे हैं. जस्टिस बोबडे ने 18 नवंबर 2019 को 63 साल की उम्र में देश के 47वें CJI के तौर पर ओहदा संभाला था.
24 अप्रैल को जस्टिस रमन्ना ले सकते हैं शपथ
अपने रिटायरमेंट से करीब महीने भर पहले ही चीफ जस्टिस बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी के नामकी सिफारिश कर दी है. सरकार ने मौजूदा CJI से कहा था कि वह अपना उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश भेजें. अब अगर सरकार बोबडे सी सिफारिश को मान लेती है, तो 24 अप्रैल को जस्टिस रमन्ना (Justice NV Ramana) नए CJI के तौर पर हलफ़ लेंगे.
Zee Salam Live TV: