मुस्लिम अकसरियती कस्बा, मलेरकोटला अब तक संगरूर जिले का हिस्सा था और यह संगरूर जिला हेडक्वार्टर से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता था.
Trending Photos
चंडीगढ़: ईद उल फितर के इस त्योहार के मौके पर पंजाब के वज़ीरे आला कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रियासत के मुस्लिम अकसरियती इलाका मलेरकोटला को 23वां ज़िला बनाने का ऐलान किया है. वज़ीरे आला कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर के ज़रिए इसकी जानकारी दी.
Happy to share that on the auspicious occasion of Eid-ul-Fitr, my Govt has announced Malerkotla as the newest district in the state. The 23rd district holds huge historical significance. Have ordered to immediately locate a suitable site for the district administrative complex. pic.twitter.com/9j6pNRgXWC
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 14, 2021
वज़ीरे आला कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इस ईद उल फितर के मौके पर हमारी हुकूमत ने मलेरकोटला को रियासत में नया ज़िला बनाने का ऐलान किया है. मलेरकोटला अब रियासत का 23वां ज़िला होगा. 23वें जिले का काफी तारीखी अहमियत है. जिला इंतज़ामिया परिसर के लिए ठीक और मुनासिब जगह का पता लगान का हुक्म दिया है.'
ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों को बधाई देने के लिए रियासती सतह पर ऑनलाइन तरीके से मुंअकिद प्रोग्राम को खिताब करते हुए वज़ीरे आला ने कहा कि लोग काफी वक्त से इसका मुतालबा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुल्क की आज़ादी के वक्त पंजाब में 13 ज़िले थे. सिंह ने कहा कि मलेरकोटला शहर, अमरगढ़ और अहमदगढ़ भी मलेरकोटला की सरहद में आएंगे.
[Live] from the State Level Program to greet the people of Punjab on the occasion of Eid-ul-Fitr. https://t.co/ZJ3OT5AgPf
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 14, 2021
इस मौके पर वज़ीरे आला ने मलेरकोटला के लिए 500 करोड़ रुपए की मालियत से मेडिकल कॉलेज, एक महिला कॉलेज, एक नया बस स्टैंड और एक महिला पुलिस थाना बनाने का भी ऐलान किया.
ये भी पढ़ें: रूसी वैक्सीन 'स्पूतनिक V' की कीमत तय, जानिए कितने रुपए में मिलेगी इस टीके की एक डोज़
गौारतलब है कि मुस्लिम अकसरियती कस्बा, मलेरकोटला अब तक संगरूर जिले का हिस्सा था और यह संगरूर जिला हेडक्वार्टर से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता था. इलेक्शन से पहले ही कांग्रेस ने मलेरकोटला को जिला का दर्जा देने का वादा किआ था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है.
Zee Salam Live TV: