बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में एक रैली को खिताब करते हुए कहा था कि इंशाल्लाह योगी को दोबारा उत्तर प्रदेश का सीएम नहीं बनने देंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले सभी पार्टियों ने अपनी सरगरमी बढ़ा ली है. ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेदाहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के मौजूदा सीएम को योगी आदित्यनाथ को चैलेंज देते हुए कहा है कि वो उन्हें 2022 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने देगे. ओवैसी के इस बयान पर सीएम योगी ने उन्हें एक बड़ा नेता करार दिया, साथ ही उनका चैलेंज भी कुबूल कर लिया.
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में एक रैली को खिताब करते हुए कहा था कि इंशाल्लाह योगी को दोबारा उत्तर प्रदेश का सीएम नहीं बनने देंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सीएम योगी ने ओवैसी के इस चैलेंज के कूबूल करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी देश के बड़े नेता हैं. अगर वे आगामी विधान सभा चुनाव के लिए चैलेंज दे रहे हैं तो बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता इसे कुबूल करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी, इसमें कोई शक नहीं है.
इससे पहले एक रोज ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के संबंध में हमने 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है. उन्होंने आगे कहा, ‘हम ओपी राजभर के 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ हैं. हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है.’
वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी अगर उत्तर प्रदेश के वोटर बन जाएं तो वे भी प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'उत्तर प्रदेश की आबादी में मुसलमानों की हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी है. उनकी हिस्सेदारी है तो सत्ता में उनकी भी भागीदारी होनी चाहिए, उनका अधिकार है, मुसलमानों का भी हिस्सा है.'
ZEE SALAAM LIVE TV