Congress 2nd Muslim Candidates List: कांग्रेस हाईकमान ने 43 उम्मीदवारों की लिस्ट में से 10 सामान्य , 13 ओबीसी , 10 एससी, 9 एसटी को टिकट दी हैं. इसके अलावा पार्टी ने दो मुस्लिम उम्मीदवार रकीबुल हुसैन और हाफिज रशीद अहमद चौधरी पर भी भरोसा जताया है.
Trending Photos
Congress 2nd Muslim Candidates List: कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 43 कैंडिडेट् की अपनी दूसरी लिस्ट की घोषणा कर दी है. इससे पहले कांग्रेस ने 8 मार्च को 39 उम्मीदवाकरों के नामों का ऐलान किया था. पार्टी हाईकमान ने दूसरी लिस्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई जैसे नेताओं को प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस हाईकमान ने 43 उम्मीदवारों की लिस्ट में से 10 सामान्य , 13 ओबीसी , 10 एससी, 9 एसटी को टिकट दी हैं. इसके अलावा पार्टी ने दो मुस्लिम उम्मीदवार रकीबुल हुसैन और हाफिज रशीद अहमद चौधरी पर भी भरोसा जताया है. ये दोनों मु्स्लिम नेता असम के हैं. जिन्हें पार्टी ने क्रमश: धुबरी और करीमगंज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. लेकिन आपके मन ये सवाल जरूर होगा कि यह दोनों मस्लिम नेता कौन हैं? तो आइए जानते हैं.
रकीबुल हसन कांग्रेस के बड़े नेता में हैं शुमार
धुबरी से मुस्लिम प्रत्याशी रकीबुल हसन असम में कांग्रेस के बड़े नेता में शुमार हैं, वह वर्तमान में असम में असम कांग्रेस के विधायक दल के उप नेता भी हैं. रकीबुल हसन करीब तीन दशक से प्रदेश की सियासत में सक्रिय हैं.वह साल 2001 में पहली बार सामागुरी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतकर असेंबली पहुंचे. इसके बाद वह 2004, 2006 और 2011 में वह तरुण गोगोई सरकार में असम की कई बड़े मंत्रालयों की भी जिम्मेदारी संभाली है.
इसके अलावा हुसैन असम ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव और साल 2015 अखिल भारतीय कैरम फेडरेशन के अध्यक्ष रहे.
ऐसा है करीमगंज प्रत्याशी का सियासी करियर
करीमगंज संसदीय सीट से कांग्रेस की दूसरे मुस्लिम प्रत्याशी हाफ़िज़ रशीद अहमद चौधरी पिछले साल 20 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. वह पेशे से वकील हैं और एआईयूडीएफ पार्टी में बड़े पद पर शामिल थे.कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद हाफिज रशीद अहमद चौधरी ने सांप्रदायिक राजनीति करने के लिए एआईयूडीएफ चीफ बदरुद्दीन अजमल की निंदा की.
हाफ़िज़ रशीद की पकड़ करीमगंज के मुस्लिम वोटरों के अलावा दूसरी जातियों पर भी है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट एआईयूडीएफ के मौजूदा सांसद राधेश्याम विश्वास को कड़ी चुनौती पेश करेगी.