Rahul Gandhi- Priyanka Gandhi: राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल हो गई हैं. यात्रा के दौरान दोनों लीडरों का उनके हामियों ने जबरदस्त स्वागत किया. यूपी के मुरादाबाद से यात्रा शुरू कर दी गई है.
Trending Photos
Priyanka Gandhi In Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस लीडर राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आगे बढ़ी, जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ शामिल हुईं. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश यूनिट के प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि, राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' मुरादाबाद से फिर से शुरू हुई. राहुल गांधी के साथ पार्टी की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. यात्रा जब मुरादाबाद की सड़कों पर आगे बढ़ी तो अलग-अलग इलाकों के लोग वहां मौजूद रहे. राहुल और प्रियंका खुली जीप में सवार नजर आए. दोनों लीडरों का उनके हामियो ने शानदार स्वागत किया.
हामियों ने किया स्वागत
यात्रा में शामिल लोग और पार्टी वर्कर्स 'राहुल गांधी जिंदाबाद', 'प्रियंका गांधी जिंदाबाद' और 'कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद' के नारे लगाते नजर आए. इस बीच अवाम राहुल और प्रियंका का इस्तकबाल करते नजर आए. प्रियंका गांधी, उत्तर प्रदेश के शेष चरण में यात्रा में शामिल होंगी. उन्हें यात्रा के उत्तर प्रदेश के चंदौली में एंट्री करने पर इसमें हिस्सा लेना था, लेकिन खराब सेहत और बाद में अस्पताल में एडमिट होने की वजह से वह उस वक्त इसमें शामिल नहीं हो सकीं. पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि वह मुरादाबाद से राहुल गांधी के साथ जाएंगी और अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और आगरा होते हुए रविवार को फतेहपुर सीकरी में भी रहेंगी.
अखिलेश भी यात्रा में होंगे शामिल
समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव 25 फरवरी को आगरा में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे. बता दें कि, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों ने 21 फरवरी को यूपी में लोकसभा इलेक्शन के लिए सीटों की तकसीम का ऐलान किया था. वहीं, कांग्रेस ने बताया कि 26 फरवरी से एक मार्च तक यात्रा को कुछ दिन रोका जाएगा ताकि, राहुल गांधी 27 फरवरी और 28 फरवरी को ब्रिटेन स्थित कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाएंगे. वहां से वापस आने पर वो नई दिल्ली में अन्य अहम मीटिंग में हिस्सा लेंगे. दो मार्च को दोपहर दो बजे धौलपुर से एक बार फिर यात्रा शुरू होगी. इसके बाद यह मध्य प्रदेश के मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, शाजापुर और उज्जैन समेत कई जिलों से गुजरेगी.