देश में तेजी से फैल रहा है Coronavirus; इस राज्य में 24 घंटों में आए दो गुना केस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1059419

देश में तेजी से फैल रहा है Coronavirus; इस राज्य में 24 घंटों में आए दो गुना केस

Coronavirus: राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,35,034 मामले सामने आए हैं. और 12 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की कुल संख्या 19,757 हो गई है. 

File Photo

नई दिल्ली: देश में तेज़ी से कोरोना (Coronavirus) और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले सामने आ रहे हैं. अलग-अलग राज्य सरकारे इन संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह की रोक लगा रहीं हैं. लेकिन कोविड के तेजी से आते मामले सभी को फिक्र में डाल देने पर  मजबूर कर रहे हैं. हालही में कोलकाता में कोविड-19 के दो गुना मामले सामने आए हैं.

दरअसल कोलकाता में कोविड​​​​-19 के नए मामलों की संख्या 24 घंटों में दोगुनी से अधिक हो गई और महानगर में बृहस्पतिवार को 1,090 मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता में बुधवार को 540 नए मामले सामने आए थे.

यह भी पढ़ें: यह सीनीयर मुस्लिम IAS ऑफिसर होंगे Bihar के नए चीफ़ सेक्रेटरी; रह चुके हैं UPSC टॉपर

पश्चिम बंगाल में करीब छह महीने के बाद 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए और राज्य में 2,128 नए मामले सामने आए जबकि बुधवार को 1,089 मामले दर्ज किए गए. राज्य की संक्रमण दर बुधवार को 2.84 प्रतिशत थी जो बढ़कर 5.47 प्रतिशत हो गई.

राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,35,034 मामले सामने आए हैं. और 12 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की कुल संख्या 19,757 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 1,067 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। राज्य में अभी 8,776 मरीज उपचाराधीन हैं.

Zee Salaam Live TV:

Trending news