Coronavirus: लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले, मरने वालों की तादाद में हो रहा इजाफा
Advertisement

Coronavirus: लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले, मरने वालों की तादाद में हो रहा इजाफा

सोमवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 2,63,533 नए मरीज सामने आए.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना के मामलों अब कुछ दिनों से कमी देखने को मिल रही है. गुज़िश्ता हफ्ते जहां 4 लाख से भी ज्यादा मरीज एक दिन में सामने आ रहे थे वहीं अब यह धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. सोमवार को जहां 2.81 लाख नए मरीज आए थे वहीं मंगलवार को नए मामलों में और कमी आई. हालांकि मरने वालों में अभी कोई कमी नहीं दर्ज की गई, बल्कि इज़ाफा ही होता जा रहा है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि सोमवार को 2.62 लाख नए मरीज सामने आए हैं. 

सोमवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 2,63,533 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद बढ़कर 2,52,28,996 पहुंच गई है. इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों में 4,329  लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है. जिसके बाद कुल मरने वालों की तादाद 2,78,719 पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें: चक्रवात तौकते: नौसेना ने तूफान में फंसे बजरे पर सवार 146 लोगों को बचाया, अन्य की तलाश जारी

आंकड़ों में देखा गया है कि ठीक होने वाले मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में 4,22,436 मरीजों ने कोरोना को शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 2,15,96,512 पहुंच गई है और अभी भी देशभर में 33,53,765 मरीजों का इलाज चल रहा है.  इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो देशभर में अभी भी 18,44,53,149 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

इसके अलावा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि 17 मई तक देशभर में 31,82,92,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 18,69,223 सैंपलों के टेस्ट सोमवार को किए गए हैं.

 

Trending news