Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam734737

Coronavirus: 24 घंटों में सामने 60,975 नए मरीज़, 848 लोगों की हुई मौत

वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 60,975 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 31,67,324 पहुंच गई है.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस बहुत तेज़ी से हिंदुस्तान बढ़ता जा रहा है. आज फिर 60 हज़ार से ज्यादा नए मरीज़ सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीज़ों की तादाद 31 लाख 67 हज़ार को पार कर गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो एक दिन में 848 लोगों की मौत हुई है. 

वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 60,975 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 31,67,324 पहुंच गई है. जिनमें से 24,04,585 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद कुल 7,04,348 एक्टिव मरीज़ बाकी हैं. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 58,390 पहुंच गई है. 

इसके अलावा अगर कुल टेस्टिंग की बात करें तो मुल्कभर में साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 24 अगस्त तक मुल्कभर में 3,68,27,520 सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 9,25,383 सैंपलों के टेस्ट कल किए गए हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

Zee Salaam LIVE TV

TAGS

Trending news