COVID 19 update: मरकज़ी वज़ारते सेहत के मंगलवार सुबह आठ बजे तक के ताज़ा तरीन आंकड़ों के मुताबिक, 263 और मरीजों के जान गंवाने से मरना वालों की तादाद 4,49,260 पर पहुंच गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 (Coronavirus) के 18,346 नए मामले सामने आए जिससे इंफेक्शन के कुल मामलों की तादाद 3,38,53,048 पर पहुंच गई. ये 209 दिनों में इंफेक्शन के ये सबसे कम मामले हैं. फिलहाल जेरे इलाज मरीजों की तादाद कम होकर 2,52,902 हो गई है जो 201 दिनों में सबसे कम है.
मरकज़ी वज़ारते सेहत के मंगलवार सुबह आठ बजे तक के ताज़ा तरीन आंकड़ों के मुताबिक, 263 और मरीजों के जान गंवाने से मरना वालों की तादाद 4,49,260 पर पहुंच गई है. कोरोना वायरस के मामलों में डेला ग्रोथ लगातार 11वें दिन 30,000 से कम बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज UP को देंगे करोड़ों की सौगात, हज़ारों गरीबों को मिलेगी घरों की चाबी
मंत्रालय ने बताया कि जेरे इलाज मरीजों की तादाद इंफेक्शन के कुल मामलों का 0.75 फीसदी है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से सेहतयाब होने की नेशनल रेट 97.93 फीसदी है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के जेरे इलाज मरीजों की तादाद में 11,556 की कमी दर्ज की गई है.
गौरतलब है कि मुल्क में पिछले साल सात अगस्त को कोरोना के मरीज़ों की तादाद 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. वहीं, इंफेक्शन के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
(इनपुट- भाषा)
Zee Salaam Live TV: