Delhi Violence: CRPF जवानों ने तशद्दुद में ज़ख्मी हुए लोगों को दान किया खून
Advertisement

Delhi Violence: CRPF जवानों ने तशद्दुद में ज़ख्मी हुए लोगों को दान किया खून

सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों ने भी कदम बढ़ाया है और वो दिल्लू तशद्द्द में हुए ज़ख्मी लोगों को खून ज़रूरतो को पूरा कर इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं

Delhi Violence: CRPF जवानों ने तशद्दुद में ज़ख्मी हुए लोगों को दान किया खून

नई दिल्ली: दिल्ली तशद्दुद के दौरान और बाद में भी कई ऐसी वारदाते सामने आ रही हैं जो कि मुल्क के हकीकी चेहरे को बयान कर रही है. लोग एक दूसरे का दुख महसूस कर उनकी मदद के लिए आगे आ कर रहे हैं. इसी सिम्त में सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों ने भी कदम बढ़ाया है और वो दिल्लू तशद्द्द में हुए ज़ख्मी लोगों को खून ज़रूरतो को पूरा कर इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं. दिल्ली तशद्दुद (Delhi Violence) में ज़ख्मी लोगों के लिए खून की कमी न हो इसके लिए 50 सीआरपीएफ जवान जीटीबी नगर पहुंचे और खून दान किया. 

जानकारी के मुताबिक 25 फरवरी को 50 की सीआरपीएफ (CRPF) जवान दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे थे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद 34 जवानों का खून लिया और 16 जवानों को ब्लड की ज़रूरत पड़ने पर दान करने के लिए कहा है. इसके अलावा एम्स में आयोजित 'मेगा ब्लड डोनेशन कैंप' में 1500 सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने रक्तदान किया. ये कैंप 27 फरवरी को आयोजित किया गया था.

Trending news