मास्क नहीं पहनने पर रोका तो पुलिस से उलझ गए पति-पत्नी, देने लगे धमकी, इस तरह हुई गिरफ्तारी, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam886570

मास्क नहीं पहनने पर रोका तो पुलिस से उलझ गए पति-पत्नी, देने लगे धमकी, इस तरह हुई गिरफ्तारी, देखें VIDEO

Coronavirus: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है, ऐसे प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि वे इन हालात में संक्रमण से बचने के लिए एहतियाती तदाबीर पर अमल करें.

फाइल फोटो (साभार: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वी़डियो में देखा जा सकता है कि जब पुलिस एक जूड़े को मास्क न पहनने पर रोकती है तो वे पुलिसकर्मियों से साथ बदतमीजी करते लगते हैं.

मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके में रविवार को एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ कथित रूप से बदतमीजी की, जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री की DM से गुहार: प्लीज़ मेरे भाई को बेड मुहैया कराने में मदद करें, बाद में दी यह सफाई

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पति-पत्नी को पुलिसकर्मियों से साथ बदतमीजी करते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस ने मध्य दिल्ली के पटेल नगर निवासी पंकज और उसकी पत्नी आभा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस के अनुसार घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है। कार में जा रहे एक दंपति को मास्क नहीं पहनने पर जब पुलिसकर्मियों ने रोका और मास्क नहीं पहनने का कारण पूछा तो महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगी और कहा कि वे जुर्माना नहीं देंगे..अधिकारियों ने कहा कि पुलिस से झगड़ा रहे इन लोगों को दरियागंज थाने ले जाकर पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: अपने ही अस्पताल में डॉक्टर को नहीं मिला बेड, VIDEO शेयर कर लगाई मदद की गुहार

गौरतलब है कि राष्ट्रीय  राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है, ऐसे प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि वे इन हालात में संक्रमण से बचने के लिए एहतियाती तदाबीर पर अमल करें.

दिल्ली में संक्रमण में रिकॉर्ड इज़ाफा
वहीं दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 25,462 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में सक्रिय मरीजों का तादाद 75 हजार तक जहुच गई है. मैत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 161 लोगों की जान गई है.

Zee Salam Live TV:

Trending news