Delhi Earthquake: दिल्ली में महसूस हुए भूकंप के झटके, एक मिनट तक हिलता रहा Delhi NCR
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1438296

Delhi Earthquake: दिल्ली में महसूस हुए भूकंप के झटके, एक मिनट तक हिलता रहा Delhi NCR

Delhi Earthquacke: दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि इस बार भूकंप की तीव्रता पहले से कम 5.4 मापी गई है.

Delhi Earthquake: दिल्ली में महसूस हुए भूकंप के झटके, एक मिनट तक हिलता रहा Delhi NCR

Delhi Earthquacke: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप आ गया है. बताया जा रहा है कि तकरीबन एक मिनट तक झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक 7 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए जो तकरीबन 54 सेकेंड तक जारी रहे. इस जलजले का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. 

इससे तीन दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसका केंद्र नेपाल में था. पड़ोसी देश में इस भूकंप की वजह से छह लोगों की मौत हो गई थी. नेपाल में एक हफ्ते में तीसरी बार भूकंप आया है. आईएमडी के एक अफसर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. उत्तराखंड में पिथौरागढ़, मुनस्यारी और गंगोलीहाट समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर बीएस महर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "भूकंप जमीन की सतह से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है और यह जगह नेपाल के सिलंगा शहर से तीन किलोमीटर दूर था. प्रभावित देश भारत, चीन और नेपाल हैं." भूकंप की वजह से जान-माल के नुकसान की जानकारी फौरन नहीं मिल सकी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news