Bandipora Chopper Crash: माना जा रहा है कि पायलट और को-पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Trending Photos
Bandipora Chopper Crash: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सेना का एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है. जानकारी के मुताबिक, उस हेलिकॉप्टर के पायलट और को पायलट की कोई सूचना नहीं मिल पाई है और उनकी तलाश जारी है.
माना जा रहा है कि पायलट और को-पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. बचाव दल गुरेज बेस से रवाना हो गया है लेकिन भारी मात्रा में बर्फ जमा होने के कारण टीम मौके पर नहीं पहुंच पा रही है.
जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सुरक्षा बलों के तलाशी दल हेलिकॉप्टर के चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: डिफेंस ऑफिसियल्स pic.twitter.com/3c28gvOw6m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2022
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारण और किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है. एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसने नियंत्रण खो दिया. दुर्घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में गुजरां नाले के पास हुई.
अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल को रवाना किया गया है और हवाई टोही दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है. उन्होंने बताया कि हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारियां अभी नहीं मिल पाई है.
Zee Salaam Live TV: