Delhi Weather: दिल्ली में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भर गया है. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. कई जगहों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.
Trending Photos
Delhi Weather: दिल्ली में आज सुबह से भारी बारिश जारी है. जिसकी वजह से कई जगहों पर पानी भर गया है. कैंट इलाके में कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. मौसम विभाग ने देश की राजधानी में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां पानी भरा हुआ दिख रहा है.
धौला कुआं से तस्वीरें सामने आई हैं जहां ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लोग सड़कों पर पानी भरे होने की वजह से पैदल चलते हुए भी दिख रहे हैं. इस सब के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
ट्रैफिक पुलिस ने एमबी रोड पर जलभराव की वजह से खानपुर से शूटिंग रेंज टी-प्वाइंट और खानपुर से शूटिंग रेंज टी-प्वाइंट की ओर जाने वाले मुसाफिरों के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा," दिल्ली यातायात पुलिस ने एक्स पर कहा, "एमबी रोड पर खानपुर से शूटिंग रेंज टी-प्वाइंट की ओर और इसके विपरीत दोनों मार्गों पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है. कृपया अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं."
#WATCH | Traffic snarls witnessed in several parts of Delhi due to waterlogging following overnight heavy rainfall that continues even this morning.
Visuals from ITO. pic.twitter.com/mlpSaz1nlS
— ANI (@ANI) August 29, 2024
इसके अलावा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर रोहतक रोड पर भी गड्ढों और जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है. इस बीच, नई दिल्ली के इलाकाई मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने राजधानी के अन्य हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
VIDEO | Delhi: Rainfall causes waterlogging in parts of national capital. Visuals from Dhaula Kuan.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz)#DelhiRains pic.twitter.com/qVYiZCTPHK
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2024
इसके साथ ही, भेरा राउंडअबाउट से पीरागढ़ी की ओर आउटर रिंग रोड पर भी सड़क पर जलभराव/नाले के ओवरफ्लो होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में गरज और बिजली के साथ लगातार बारिश हुई है.